हाल ही में एक चीनी वेबसाइट पर लीक हुई जानकारी के मुताबकि Samsung Galaxy S9 और S9 Plus को कम्पनी 2 और 3 अलग-अलग इंटरनल स्टोरेज वेरियंट के साथ पेश कार सकती है. जानकारी के अनुसार कंपनी Galaxy S9 को दो स्टोरेज वेरियंट जिसमे कि एक 4GBरैम/64GB इंटरनल स्टोरेज और दूसरा 4GBरैम व 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ लांच कार सकती है. वहीं अगर बात की जाए Galaxy S9 Plus की तो कंपनी की योजना इस स्मार्टफोन को 3 स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च करने की है. ख़बरों के मुताबिक़ Galaxy S9 Plus को 64GB/ 128GB और 256GB वैरिएंट के साथ पेश जिया जा सकता है. Galaxy S9 और Galaxy S9 Plus के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इन दोनों ही फोंस को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्लेटफॉर्म पर आधारित किया गया है. सम्भावना जताई जा रही है कि इन स्मार्टफोन्स को एंड्रॉयड 8.0 ओरिओ से लैश किया जा सकता है. कहा जा रहा है कि Galaxy S9 Plus में डुअल रियर कैमरा सेटअप पेश किया जा सकता है. लीक के बाद सामने आयी जानकारी के मुताबिक Galaxy S9 में 5.65 इंच के डिस्प्ले दी जा सकती है जबकि Galaxy S9 Plus में 6.1 इंच की बड़ी डिस्प्ले मुहैया कराई जा सकती है. अब डिजिटल तरीके से होगी आपके टायर की देखभाल सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में सामने आयी ये बड़ी समस्या Galaxy S8/S8+ में डॉल्बी एटमॉस फीचर को Samsung ने नकारा