नई दिल्ली: चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव समाप्त होते ही कोविड का प्रभाव देखने को मिला। चुनाव के नतीजे आने के उपरांत पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में राजनीतिक पार्टियों ने जमकर जश्न मानाने में लग गए। अब इन दोनों राज्यों से रिकॉर्ड संख्या में कोविड के नए मरीज मिल रहे हैं। रविवार को बंगाल में 17515 नए केस मिले जबकि तमिलनाडु में भी 20768 लोगों में संक्रमण की पुष्टि की जा चुकी है। इन दोनों राज्यों में एक दिन के अंदर ये सबसे अधिक केस सामने आए है। पश्चिम बंगाल में संक्रमित हुए लोगों का आंकड़ा बढकर 8,63,393 हो गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के बुलेटिन के मुताबिक, संक्रमण से और 92 लोगों की जान जाने के साथ ही महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 11,539 हो गयी है। पिछले 24 घंटों में 15,587 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अभी तक कुल 7,33,359 लोग ठीक हुए हैं और लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 84।94 प्रतिशत है। उसके अनुसार, पश्चिम बंगाल में फिलहाल कोरोना वायरस के 1,18,495 मरीज हैं। तमिलनाडु में रविवार को एक दिन में अब तक के सर्वाधिक 20,768 नए केस सामने आने के साथ ही प्रदेश में संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 12,07,112 हो गई जबकि 153 और मरीजों की मौत के उपरांत महामारी से जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 14,346 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रविवार को संक्रमण से उबरने के उपरांत 17,576 लोगों को हॉस्पिटल से छुट्टी दी गई। राज्य में अब तक 10,72,322 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं जबकि उपचाराधीन मरीजों का आंकड़ा प्रदेश में 1,20,444 है। रविवार को 1,43,083 नमूनों की संक्रमण के लिये जांच की गई, राज्य में अब तक कुल 2,29,56,942 नमूनों का टेस्ट किया जा रहा है। तमिलनाडु में 18 अप्रैल को एक दिन में 10 हजार से ज्यादा मामले सामने आए थे जब कुल 10723 मरीज संक्रमित पाए गए थे। क्या नेपाल के PM के पी शर्मा हासिल कर सकेंगे विश्वास मत ? 10 मई को पेश करेंगे प्रस्ताव स्कॉट मॉरिसन ने भारत से लौटने वाले नागरिकों पर लगाया प्रतिबंध तुर्की के स्वास्थ्य मंत्रालय ने 16 देशों के यात्रियों के लिए हटाया ये खास प्रतिबंध