नई दिल्ली: मौसम, डेवलपमेंट वर्क या अन्य किसी वजह के चलते भारतीय रेलवे (Indian railway) आए दिन सैकड़ों ट्रेन स्थगित करता रहता है. ऐसी ट्रेनों की लिस्ट रेलवे आए दिन जारी करता है. जिससे यात्रा करने वाले लोगों को समस्या का सामना न करना पड़े. भारतीय रेलवे ने आज मतलब 25 फरवरी 2022 की लिस्ट भी जारी कर दी है. ऐसे में यदि आप आज यात्रा की रणनीति बना रहे हैं तो इस लिस्ट को ध्यान से पढ़ें. प्रातः 10.15 बजे के अपडेट के अनुसार, भारतीय रेलवे ने राष्ट्रिय राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार सहित तमाम प्रदेशों की 370 ट्रेनों को पूरी तरह से कैंसिल कर दिया है. वहीं 32 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसिल किया है. भारतीय रेलवे ने ऐसी ट्रेनों की लिस्ट अपनी ऑफिशियल पोर्टल वेबसाइट enquiry.indianrail.gov.in पर जारी कर दी है. वही इसके अतिरिक्त भारतीय रेल ने 37 ट्रेनों के रूट डायवर्ट (Diverted Trains) किए हैं. वहीं, 16 को रीशेड्यूल भी किया गया है. भारतीय रेलवे के ऑफिशियल पोर्टल enquiry.indianrail.gov.in के माध्यम से पूरी सूची चेक कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त, NTES मोबाइल ऐप के माध्यम से भी ट्रेनों के कैंसिल, रूट डायवर्ट तथा रिशेड्यूलिंग की जानकारी हासिल की जा सकती है. यहां क्लिक करके रद्द ट्रेनों की सूची देंखे आज बाजार में घटी सोने की चमक, हुआ इतना सस्ता Ukraine Russia War: यूक्रेन में फंसे 18 हजार भारतीय छात्रों की चिंता में डूबे सोनू सूद युद्धग्रस्त देश में फंसे 16 हज़ार भारतीयों को कैसे निकालेगा भारत ? बंद है यूक्रेन की हवाई सीमा