बड़ी खबर! मार्च तक रद्द हुईं कई ट्रेनें

पटना: पूर्व मध्य रेलवे ने 1 दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक बढ़ती ठंड तथा कोहरे को देखते हुए कई ट्रेनों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, कई ट्रेनों के परिचालन में आंशिक समापन किया गया है तथा कुछ के परिचालन में कमी की गयी। कुल मिलाकर दिसंबर से लेकर 1 मार्च तक 46 ट्रेनों का परिचालन स्थगित कर दिया गया है। ट्रेनों का परिचालन स्थगित होने पर लोगों की समस्याएं बढ़ने वाली है।

बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे ने 11106 झांसी-कोलकाता एक्सप्रेस को 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 11105 कोलकाता-झांसी एक्सप्रेस 5 दिसंबर से 27 फरवरी, 15624 कामाख्या-भगत की कोठी एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 6 दिसंबर से 28 फरवरी, 15630 भगत की कोठी-कामाख्या एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 1 मार्च, 15903 डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 7 दिसंबर से 28 फरवरी तथा 15904 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 8 दिसंबर से 2 मार्च 2022 तक स्थगित रहेगी। वहीं, 12023 हावड़ा-पटना एक्सप्रेस 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी 2022 तक, 12365 पटना-रांची एक्सप्रेस 1 दिसंबर से लेकर 28 फरवरी तक स्थगित रहेगी। 

वही इसके साथ ही 8 दिसंबर 2021 से लेकर 25 फरवरी 2022 तक हावड़ा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02177 हावड़ा-मथुरा एक्सप्रेस का आंशिक समापन आगरा कैंट में किया जाएगा। यह ट्रैन आगरा कैंट मथुरा बीच स्थगित रहेगी। 9 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 तक मथुरा से खुलने वाली गाड़ी संख्या 02178 मथुरा-हावड़ा एक्सप्रेस का आंशिक शुरुआत आगरा कैंट से की जाएगी तथा यह गाड़ी मथुरा एवं आगरा के बीच स्थगित रहेगी।1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 के बीच शुक्रवार को छोड़कर पटना से प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 03237 तथा 03239 पटना-कोटा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कानपुर फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अजमेर, भरतपुर के मार्ग चलाई जाएगी। 1 दिसंबर से 28 फरवरी 2022 के बीच शनिवार को छोड़कर कोटा से निकलने वाली गाड़ी संख्या 03238 और 03240 कोटा-पटना एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग भरतपुर, छनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर तथा लखनऊ के मार्ग चलाई जाएगी।

ऐसे करें भारतीय वायु सेना की तैयारी

जानिए कैसे ज्वाइन करें भारतीय वायु सेना?

'दिलबर-दिलबर' गाने पर जमकर नाची नोरा फतेही, देखकर उड़े सबके होश

Related News