बड़ी खबर! MARUTI अपनी इन कारों में दे रही भारी छूट

इस फरवरी माह में मारुति सुजुकी अपने NEXA लाइनअप के २ मॉडल्स इग्निस और सियाज की खरीद पर कस्टमर को भारी डिस्काउंट  भी प्रदान कर रही है. यह ऑफर इन कारों के मैन्युफैक्चर ईयर 2022 और मैन्युफैक्चर ईयर 2023 के लिए भी दे रही है. आप इन ऑफर्स का लाभ इस पूरे  माह उठा पाएंगे. तो चलिए जानते क्या है कंपनी का ये ऑफर.

मारुति सुजुकी इग्निस: मारूति अपनी इस कार के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट्स पर ₹23,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान कर रहा है. जबकि इसके ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट्स पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट, ₹15,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है. इस तरह इस कार की खरीद पर 30,000 से लेकर 43,000 रुपये तक की बचत भी कर सकते है. 

मारुति इग्निस के मैनुअल ट्रांसमिशन वेरिएंट पर सबसे अधिक बचत भी की जा रही है, कैश डिस्काउंट को छोड़कर अन्य लाभ मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रिम्स दोनों के लिए समान ही है. इग्निस की एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से 7.87 लाख रुपये के मध्य है.

मारुति सुजुकी सियाज: मारूति अपनी इस सेडान कार के 2022 मॉडल पर ₹15,000 का कैश डिस्काउंट, ₹25,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है. जबकि इसके 2023 मॉडल के सिग्मा वैरिएंट को छोड़कर अन्य वेरिएंट्स पर ₹10,000 का कैश डिस्काउंट, ₹25,000 का एक्सचेंज बोनस और ₹5,000 का कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है. इस तरह इस कार की खरीद पर 40,000 से लेकर 45,000 रुपये तक की छूट प्राप्त की जा सकेगी.  

Ciaz के MY22 मॉडल पर सबसे अधिक कैश डिस्काउंट भी प्रदान किया जा रहा है, जबकि MY23 के लिए यह डिस्काउंट 10,000 रुपये हो जाता है. MY23 सिग्मा वैरिएंट पर कोई ऑफर नहीं किया जा रहा है. इस कार की एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपये से 12.19 लाख रुपये के मध्य बताई जा रही है.

ये दुनिया की सबसे महंगी कार की नंबर प्लेट

सामने आई हुंडई की सेल्स रिपोर्ट्स, इतने यूनिट की हुई बिक्री

टोयोटा से लेकर इस कार तक भारत में नई कारों की लॉन्चिंग से मचा हंगामा

Related News