बड़ी खबर! घटे कोरोना वैक्सीन के दाम, अब मात्र 225 रुपये में लगेगा टीका

नई दिल्ली: COVISHIELD वैक्सीन का दाम आधे से भी कम हो गया है. सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स के लिए कोविशील्ड वैक्सीन का दाम 600 रुपये से कम होकर 225 रुपये करने का निर्णय लिया है.

इसके साथ ही अदार पूनावाला ने कहा कि हमें यह ऐलान करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ बातचीत के बाद SII ने प्राइवेट हॉस्पिटल्स के लिए COVISHIELD वैक्सीन का दाम 600 रुपये से कम होकर 225 रुपये प्रति खुराक करने का फैसला लिया है. वहीं उन्होंने कहा कि 18+ एज ग्रुप के लिए एहतियाती खुराक खोलने के सेंटर के इस फैसले की एक बार फिर प्रशंसा करते हैं.

वही बड़े स्तर पर जनता की भलाई में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया तथा भारत बायोटेक ने 18 वर्ष से ऊपर के सभी के लिए बूस्टर डोज के लिए अपने टीके के दाम को कम करके 220 रुपए केसाथ जीएसटी करने का निर्णय लिया है. वही अब, Covisheild, Covaxin तथा Covovax को 220 में प्राइवेट वैक्सीन सेंटर्स तथ्स हॉस्पिटल्स GST के साथ लिया जा सकेगा. 

सुरक्षाबलों के 'Operation All Out' से तिलमिलाए आतंकी, जम्मू कश्मीर में कर सकते हैं बड़ा हमला

राजनीति में आने के सवाल पर बोले सिंधिया के बेटे महाआर्यमन- 'मैं खेल प्रेमी हूं और IPL की टीम उतारना'

'अमिताभ जी कुछ बोलो, अपना मुंह खोलो', महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस ने जलाया अमिताभ-अक्षय का पुतला

Related News