5G Speed Test: ZTE ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

हाल में चीन की मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE ने चीनी 5G नेटवर्क ट्रायल में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है. ZTE ने सबसे प्रमुख परीक्षणों में से एक ईएमबीबी (enhanced mobile broadband) टेस्ट में 3.5GHz वाणिज्यिक बेस स्टेशन के माध्यम से उपयोगकर्ताओं को 28 स्ट्रीम प्रदान करने में सक्षम पाया गया है. ZTE ने 19+Gbps का यह नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है. ये परीक्षण यहां 2020 तक 5G को तैनात करने के चीन के बढ़ते प्रयास का हिस्सा है. जिसमे 5G इंटरनेट को लाने के प्रयास तेजी से किये जा रहे है.

बता दे कि यह टेस्ट चीनी 5G नेटवर्क ट्रायल के दूसरे चरण में Huairou, Beijing में किये गए है. जहा पर ZTE ने 26GHz बेस स्टेशन का इस्तेमाल करते हुए 13Gbps को पार किया. यह मल्टीनेशनल टेलीकम्युनिकेशन और स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ZTE के लिए एक नया रिकॉर्ड है.

हाल में ईएमबीबी (enhanced mobile broadband) टेस्ट में इस सफलता के बाद ZTE ने कहा कि इस तरह के परीक्षणों को मोबाइल में उच्च आवृत्ति प्रौद्योगिकियों के अंतिम व्यावसायीकरण में मदद मिलेगी.

Nokia 5 स्मार्टफोन प्रीऑर्डर के लिए हुआ उपलब्ध

Nokia 8 की यह खास जानकारी हुई लीक

भविष्य में आने वाले Moto X4 स्मार्टफोन की झलक सामने आयी

SAMSUNG का Galaxy J5 Pro स्मार्टफोन हुआ लांच, जाने क्यों है ये बेहतर स्मार्टफोन

Xiaomi रेडमी नोट 5 की लॉन्चिंग से पहले जानकारियाँ लीक

 

Related News