नई दिल्ली : सहारा समूह को उस वक्त बड़ी राहत मिली है जब इनकम टैक्स सेटेलमेंट कमीशन ने उस डायरी को सबूत मानने से साफ इनकार कर दिया जिसमें मौजूदा प्रधानमंत्री और गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी समेत अन्य कई बड़े नेताओं के नाम थे तथा इन्हें सहारा की तरफ से मोटी रकम देने का भी उल्लेख किया गया था। इनकम टैक्स सेटलमेंट कमीशन ने न केवल सहारा पर लगे तमाम आरोपों पर कार्रवाई करने पर रोक लगाने का आदेश दिया है वहीं यह भी कहा है कि वह पैसों के लेनदेन के कागजों को सबूत नहीं मानता है। जानकारी के अनुसार वर्ष 2014 के दौरान आयकर विभाग ने छापामार कार्रवाई करते हुये कुछ डायरियों को भी बरामद किया था। बताया गया है कि डायरियों में नरेन्द्र मोदी तथा अन्य कुछ बड़े नेताओं के नाम तथा उन्हें पैसा देने का जिक्र किया गया था। इनकम टैक्स सेटेलमेंट कमीशन ने कहा है कि वह लेनदेन के कागजों को सबूत की तरह नहीं मानता है वहीं फिलहाल आरोपों पर भी कार्रवाई से इनकार किया है।