राजकोट अग्निकांड में हुआ बड़ा खुलासा, गेमिंग जोन के मालिक प्रकाश हिरन की भी हुई थी जलकर मौत

राजकोट: राजकोट में TRP गेम जोन के मालिकों में से एक प्रकाश हिरन की बीते सप्ताह गेमिंग सेंटर में लगी भीषण आग में मौत की पुष्टि हो गई है। इस त्रासदी में बच्चों सहित 30 लोगों की जान चली गई। अफसरों ने DNA टेस्ट के जरिए प्रकाश हिरन की पहचान की पुष्टि की है। घटनास्थल पर बरामद हुए अवशेषों से लिए गए नमूनों का प्रकाश की मां के DNA से मैच किया गया, जिससे उसकी मौत की पुष्टि हुई।

बता दें कि प्रकाश हिरन TRP गेम जोन के 60 प्रतिशत शेयरधारक थे। आग लगने के वक़्त के CCTV फुटेज में प्रकाश को घटनास्थल पर देखा गया था। दरअसल, प्रकाश के भाई जितेंद्र हिरन ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया था। उन्होंने बताया कि आग लगने के पश्चात् प्रकाश से कोई संपर्क नहीं हो पाया, सभी फोन नंबर बंद हो गए है तथा प्रकाश की कार आग वाली जगह पर ही मौजूद है।

जितेंद्र की अपील के पश्चात्, परिवार से DNA नमूने एकत्र किए गए। DNA टेस्ट से पुष्टि की कि प्रकाश भी उन पीड़ितों में से था जिनके अवशेष आग के पश्चात् पाए गए थे। पुलिस ने गेम जोन में आग लगने के सबंध में हिरन सहित 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। दरअसल, राजकोट अग्निकांड के बाद पहचान के लिए मृतक लोगों के घरवालों का DNA टेस्ट मैच किया जा रहा है। किन्तु अब तक सिर्फ 20 शवों की ही पहचान हो पाई है। 

महाराष्ट्र में हुआ दुखद हादसा, आधी रात को नहर में गिरी ऑल्टो कार, ख़त्म हुआ पूरा परिवार

दिल्ली में पार्किंग में लगी भयंकर आग, 17 कारें जलकर हुई राख

रेमल तूफान ने इन राज्यों में मचाई तबाही, 37 लोगों की गई जान

Related News