वर्तमान समय में लोग स्मार्टफोन खरीदना चाहते है तो सबसे पहले वे फ़ोन की स्क्रीन का साइज देखते हैं. वहीं कई लोगों को इसमें कन्फ्यूजन होता है. ऐसे में आज हम आपको साल 2018 के 5 ऐसे स्मार्टफोन की जानकारी देने जा रहे है जो आपके लिए बेस्ट साबित हो सकते है. इसकी स्क्रीन भी आपको बड़ी मिलेंगी. Vivo NEX :- वीवो के इस डिवाइस में 6.59 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले आपको मिलेंगी. वहीं यह फ़ोन फुल HD+ रेज़ोल्यूशन के साथ आता है और खास बात यह है कि डिवाइस में अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. Samsung Galaxy S9+ :- Samsung Galaxy S9+ में आपको 6.2-इंच की क्वाड HD++ कर्व्ड सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. बता दें कि यह फोन IP68 सर्टिफाइड है. Oppo F9 Pro :- ओप्पो का यह सबसे धाकड़ फ़ोन माना जाता है. फोन में 6.3 इंच की डिस्प्ले दी गई है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.8% है Xiaomi Mi Max 2 :- शाओमी के इस फोन में 6.44 इंच की फुल HD+ IPS डिस्प्ले और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर दिया गया है. जबकि इसमें आपको 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. OnePlus 6T :- इस फ़ोन का बाजार में काफी क्रेज है. इसका maclaren एडिशन भी कल ही पेश हुआ है. इसकी डिस्प्ले 6.41 इंच की ऑप्टिक AMOLED 19.5:9 डिस्प्ले दी गई है जिसका रेज़ोल्यूशन 2340 x 1080p पिक्सल है. 51 हजार रु कीमत के साथ आया 6टी मैक्लारेन एडिशन, जानिए इसकी महंगाई का राज ? एक 'Hello' कैसे बदल रहा हैं करोड़ों भारतीयों की जिंदगी, जानिए सच्चाई ? जो किसी ने नही किया, JIO ने कर दिखाया, अब 199 रु में मिलेगा सब कुछ फ्री धूल, बारिश, मिट्टी सबको मात देगा यह ब्लूटूथ स्पीकर, कीमत भी काफी कम