अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के चलते राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) के धार्मिक नारों पर सांसद सतीश गौतम भड़क गए। भाजपा सांसद ने कहा कि इस मामले को लेकर उन्होंने विश्वविद्यालय के कुलपति को फोन किया था, मगर किसी वजह से रिसीव नहीं हुआ। जिस प्रकार से गणतंत्र दिवस देश का सबसे बड़ा पर्व है, उस दिन इस प्रकार के नारे लगाना दुर्भाग्यपूर्ण है। पहले तो AMU (अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी) जिंदाबाद करते आए तथा फिर जिस प्रकार से उन्होंने नारे लगाए वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। अलीगढ़ से भाजपा सांसद ने कहा, ''मैं पहले भी कह चुका हूं। यहां के प्रॉक्टर एवं वाइस चांसलर दोनों ही नाकाम हैं। इनके चेहरे दिखाने के कुछ और अंदर के कुछ हैं। वह सख्त कार्यवाही करें तो आगे कोई भी छात्र इस प्रकार की हरकत नहीं करेगा। मगर इनकी मानसिकता बीमार है। गांव में बोलते थे कि 100 वर्ष कोई चीज किसी के नीचे रखी रही, 100 वर्ष पश्चात् भी वह वैसी की वैसी निकली। यह उसी प्रकार के लोग हैं। मैं गांव की कहावत के उन शब्दों को तो नहीं कहूंगा, मगर यह नहीं मानेंगे। जिस प्रकार से विश्वविद्यालय के अंदर एवं NCC के छात्र हैं, उसको NCC से सस्पेंड कराया जा रहा है। उसके खिलाफ FIR कराने के आदेश कर रहे हैं तथा हमारी अलीगढ़ पुलिस उस पर सख्त कार्यवाही करेगी। सांसद ने बताया कि पुलिस कोई अपना पल्ला नहीं झाड़ रही। FIR पंजीकृत करेगी। एसएसपी कलानिधि नैथानी से बात करूंगा। उनसे वार्ता करके आज ही पुलिस केस दर्ज करेगी। उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि अलीगढ़ की घटना की जांच होनी चाहिए। यह दूषित मानसिकता के लोग हैं। जिन्हें भारत का विकास अच्छा नहीं लगता, वक़्त-वक़्त पर ऐसा करते हैं। उन्होंने कहा कि NCC के कैडेट भारत का भविष्य हैं। उनके मन में किस तरीके का बीज बोया जा रहा है तथा जब हम बोलते हैं कि ऐसी संस्थाओं से देश के खिलाफ षड्यंत्र हो रहा है तो बखेड़ा किया खड़ा किया जाता है। दिग्विजय सिंह के बाद अब इस कांग्रेसी नेता ने मांगा सर्जिकल स्ट्राइक का सबूत, मचा बवाल आलोक मेहता को मिली जान से मारने की धमकी, बोले- 'मैं नहीं डरता' बनिहाल में रोकी गई राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, कांग्रेस बोली- 'सुरक्षा में हुई चूक'