इंदौर/ब्यूरो। स्वच्छता कर्मियों के सम्मान समारोह में कहा- इंदौर की स्वच्छता का श्रेय अधिकारियों को मत दीजिए। अधिकारियों की मालिश करना बंद करो। इंदौर शहर की जनता और सफाई मित्रों के कारण है। नंबर वन बना है। यदि अधिकारी इतने योग्य होते तो यहां के कमिश्नर उज्जैन कलेक्टर बनकर गए उज्जैन को नंबर वन बना पाए क्या। उज्जैन में जो पहले अधिकारी थे वह यहां आ गए क्या वह उज्जैन को नंबर वन बना पाए थे क्या। आपको बता दे की इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में स्वच्छ्ता मित्रो का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे शहर के कई दिग्गज चेहरे मौजूद रहे साथ ही समाज के कई प्रतिष्ठित जन भी इस अवसर पर अपनी हाजरी दर्ज करवाने पहुंचे। इस आयोजन में नगरीय प्रशासन एवं आवास प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, महापौर, सांसद, विधायक अन्य जनप्रतिनिधि गण एवं आयुक्त की उपस्थिति में बिलियंट कन्वेंशन सेंटर पर सफाई मित्रों का सम्मान हुआ। 'भारत जोड़ो यात्रा' में उतरीं सोनिया गांधी, देखते ही देखते वायरल हो गई तस्वीरें हादसे का शिकार हुए मूर्ति विसर्जित कर लौट रहे भक्त, हुई दर्दनाक मौत 4 हाथ-4 पैर-4 कान... MP में जन्मा 'ब्रह्मा का अवतार', देखने को उमड़ी लोगों की भीड़