नोबेल विजेता अमर्त्य सेन का बड़ा बयान, कहा- लोगों को पीटने में हो रहा 'जय श्री राम' का इस्तेमाल

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' नारे को लेकर मचे घमासान के बीच नोबेल पुरस्‍कार विजेता अमर्त्‍य सेन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने शुक्रवार को कोलकाता में कहा कि, 'मैंने पहले कभी 'जय श्री राम' का नारा नहीं सुना. इस समय इसका उपयोग लोगों की पिटाई करने में किया जा रहा है.' उन्‍होंने आगे कहा है कि, मेरा मानना है कि 'जय श्री राम' नारे का बंगाली संस्‍कृति से कोई लेना देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में कोलकाता में रामनवमी अधिक मनाई जाती है. इसके संबंध में मैंने पहले कभी नहीं सुना. कोलकाता में नोबेल पुरस्‍कार विजेता अमर्त्‍य सेन ने कहा है कि, 'मैंने अपनी चार वर्षीय पोती से सवाल किया कि उसकी पसंदीदा भगवान कौन से हैं? इस पर उसने जवाब दिया मां दुर्गा. उन्‍होंने कहा कि मां दुर्गा के महत्‍व की तुलना रामनवमी से नहीं की हो सकती.

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पिछले कई दिनों से पश्चिम बंगाल में 'जय श्री राम' के नारे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कार्यकर्ताओं में गतिरोध चल रहा है. यह एक बड़ी सियासी बहस बन गया है. इसे लेकर पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी की भी कई बार आलोचना हो चुकी है.

आज काशी से होगी भाजपा सदस्यता अभियान की शुरुआत, पीएम मोदी रहेंगे मौजूद

Union Budget 2019 : सस्ता घर खरीदने वालो को मिली राहत, इतनी है ब्याज पर छूट

Union Budget : इस प्रकार 1 लाख करोड़ जुटाएगी सरकार

Related News