नई दिल्ली: त्योहारों का सीजन आरम्भ हो रहा है तथा ऐसे में ट्रेनों में भीड़ होनी शुरू हो गई है. इसी क्रम मे आनेवाले पर्व-त्योहारों के चलते यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए रेलवे द्वारा किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा एवं रक्सौल के मध्य पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा. इस सिलसिले में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेलवे के CPOR वीरेंद्र कुमार ने बताया कि इस पूजा स्पेशल ट्रेन के परिचालन से यात्रियों को त्योहारी सीजन में आने-जाने में बहुत सुविधा होगी. यहां देखें पूरा शेड्यूल और टाइमिंग:- गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल21 अक्टूबर 2023 से 18 नवंबर 2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी. गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल: गाड़ी संख्या 03044 रक्सौल-हावड़ा पूजा स्पेशल 22 अक्टूबर 2023 से 19 नवंबर 2023 तक प्रत्येक रविवार को रक्सौल से 16.55 बजे खुलकर 17.45 बजे बैरगनिया, 18.25 बजे सीतामढ़ी, 18.55 जनकपुर रोड, 19.55 बजे दरभंगा, 21.20 बजे समस्तीपुर, 22.15 बजे बरौनी, 23.50 बजे किउल रूकते हुए अगले दिन सोमवार को 08.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज अप एवं डाउन दिशा में यह पूजा विशेष ट्रेन हावड़ा और रक्सौल के बीच बंडेल, बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा, जनकपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया स्टेशनों पर रूकेगी. इस ट्रेन में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 01 कोच, वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 10 कोच तथा साधारण श्रेणी के 04 कोच लगेंगे. Asian Games में भारत की 'मेडल सेंचुरी' पूरी, आज कबड्डी और तीरंदाजी में जीता गोल्ड इतिहास में पहली बात भारत ने Asian Games में जीते 100 मेडल, खिलाड़ियों को पीएम मोदी ने दी बधाई Asian Games 2023: हॉकी में भारत ने जीता गोल्ड, फाइनल मुकाबले में जापान को 5-1 से रौंदा