कई दूसरे शोज जैसे 'मे आइ कम इन मैडम','बिग बॉस 12' से चर्चा में आने वाली ऐक्‍ट्रेस नेहा पेंडसे टीवी इंडस्‍ट्री की सबसे सफल स्‍टार्स में से एक हैं. न सिर्फ अपनी बेहतरीन ऐक्‍टिंग स्‍किल्‍स बल्कि गुड लुक्‍स के कारण भी वह फैंस के बीच काफी पॉप्‍युलर हैं.सोशल मीडिया पर भी नेहा की काफी फैन फॉलोइंग है और वह यहां अक्‍सर अपनी तस्‍वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपने बॉयफ्रेंड शार्दुल के साथ एक फोटो शेयर किया. इस पर यूजर्स ने उन्‍हें बुरी तरह ट्रोल कर दिया और गलत कॉमेंट्स किए. लोगों ने नेहा की चॉइस का मजाक उड़ाया और शार्दुल के लुक्‍स पर भाति भाति प्रकार की कमेंट की. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से Bigg Boss 13: इन कन्टेस्टेंट्स की शो में नजर आने की पूरी संभावना आपकी जानकारी के लिए बता दे कि एक इंटरव्‍यू में नेहा ने इस पूरे मामले पर बात की. ट्रोल्‍स को जवाब देते हुए उन्‍होंने कहा, 'शार्दुल ही क्‍यों, मैं भी कई ट्रोल की गई हूं जब मैंने शो मे आई कम इन मैडम के लिए अपना वजन बढ़ाया था. दर्शक के तौर पर आप ऐक्‍टर के लुक्‍स पर कॉमेंट कर सकते हैं लेकिन उसे टार्गेट न करें.' TVS Jupiter से TVS Zest 110 कितनी है दमदार, ये है तुलना अपने बयान में नेहा ने आगे कहा, 'हो सकता है कि वह ऐक्‍टर/ऐक्‍ट्रेस फिजिकल, इमोशनल या हेल्‍थ से जुड़ी किसी प्रॉब्‍लम से जूझ रहा/रही हो. शार्दुल तो इंटरटेनमेंट इंडस्‍ट्री से भी ताल्‍लुक नहीं रखते हैं, वह बिजनसमैन हैं तो उन्‍हें ट्रोल करना बेहद हास्यास्पद है. ये ही मिला है क्‍या, कोई और नहीं मिला क्‍या जैसे कॉमेंट्स नहीं करने चाहिए.'ऐक्‍ट्रेस ने कहा, 'मैं ट्रोल्‍स से पूछना चाहती हूं कि क्‍या उन्‍हें मालूम भी है कि वह आदमी मुझे कितना खुश रखता है? और फिर आप कौन होते हैं यह तय करने वाले कि मेरे लिए कौन सा आदमी सही है और कौन नहीं? मैं समझ सकती हूं कि यह नेगेटिविटी फ्रस्‍टेशन से आती है. लंबे इंतजार के बाद शार्दुल में मुझे मेरी जिंदगी का सच्‍चा प्‍यार मिला है.'शादी के बारे में बात करते हुए पेंडसे ने कहा, 'यह एक महाराष्ट्रियन वेडिंग होगी जो कि 2020 की शुरुआत में होगी. मेन फंक्‍शन के लिए मैंने साड़ी पहनने का प्‍लान किया है. जहां तक हनीमून की बात है, शार्दुल ने मुझे हाल ही में अंटार्कटिका क्रूज की कुछ तस्‍वीरें दिखाई हैं तो हो सकता है कि हम ऐसी ही किसी जगह पर जाएं.' खुद को खूबसूरत बनाये रखने के लिए जानें क्या करती हैं टीवी की 'नागिन' फेसबुक अपने यूजर्स के लिए पेश करेगा पोर्टल ब्रैंडेड TV स्ट्रीमिंग डिवाइस, जानिए खासियत TVS Jupiter या Hero Pleasure Plus स्कूटर कौन है सबसे बेहतर और किफायती