टेलीविजन के चर्चित रियलिटी शो 'बिग बॉस 10' में आए दिन कुछ न कुछ नया देखने को मिल रहा और आज के ऐपिसोड में कुछ ऐसा ही होना वाला है. जी हां, राहुल देव और स्वामी ओम की वजह से आज घरवालों को लग्जरी बजट से हाथ धोना पड़ेगा. 'बिग बॉस' में आज स्वामी ओम और राहुल देव की वजह से घरवालों को लग्जरी बजट हासिल नहीं हो पाएगी. आज घरवालों को 'बिग बॉस' बताएंगे कि सभी सदस्यों ने लग्जरी बजट के लिए काफी मेहनत की थी और उन्हें कामयाबी भी मिल गई थी, लेकिन राहुल और स्वामी ओम की वजह से सभी यह टास्क वे लोग हार गए हैं. गौरतलब है कि बुधवार के ऐपिसोड में 'बिग बॉस' ने राहुल और स्वामी ओम को कहा था कि उन्हें बंधन टास्क के अनुसार एक साथ रहना है, लेकिन दोनों ने ही सारे नियम तोड़ दिए हैं. इसलिए उन्हें कामयाबी हासिल नहीं होती है. वहीं, आज घरवाले इस बात से बहुत नाराज होते हुए नजर आएंगे और एक बार फिर से सभी स्वामी ओम को इसका दोषी मानेंगे, क्योंकि स्वामी ने सोने के लिए खुद को बंधन से अलग कर लिया था. फैशन वीक 2016 में कंगना के साथ में हुआ धोखा...हुई Oops Moment की शिकार 'दंगल' गर्ल का हॉट LOOK Hot सनी से भी आगे निकली यह बेशर्म लड़की...Watch विडियो मनोरंजन बॉलीवुड कॉन्डम की ड्रेस पहनकर सबके सामने आई ये फ़िल्मी हस्ती, Watch Photo