बिहार के 19 वर्षीय ऋतिक को मिली 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप, अब 4 साल तक US में रहकर करेंगे पढ़ाई

पटना: वो कहते हैं ना, कि अगर आपमें कुछ कर दिखाने की सच्ची लगन और जज्बा हो, तो कुदरत खुद ब खुद आपकी मदद के लिए प्रबंध कर देती है।  ऐसा ही कुछ हुआ है बिहार के छात्र ऋतिक राज के साथ । दरअसल, 19 वर्षीय छात्र ऋतिक राज ने ऐसा कमाल किया है, जिस पर हर किसी को गर्व होगा. उसकी पढ़ाई में गहरी दिलचस्पी को देखते हुए अमेरिका की एक यूनिवर्सिटी ने ऋतिक राज को 2.5 करोड़ रुपये की स्‍कॉलरशिप देने का ऐलान किया है. 

ऋतिक राज ने पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी की जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने यह स्कॉलरशिप देने का फैसला किया है. बिहार की राजधानी पटना के निवासी ऋतिक राज रेडिएंट स्कूल के 12वीं के स्टूडेंट हैं और इन्हें वाशिंगटन डीसी के जॉर्ज टाउन यूनिवर्सिटी ने 2.5 करोड़ की स्कॉलरशिप प्रदान की है, जिसका नाम आरूप छात्रवृत्ति है. 19 साल के ऋतिक राज पटना शहर के गोला रोड में रहते हैं और पटना जिले के अंतर्गत आने वाले मखदूमपुर गांव के रहने वाले हैं.

वाशिंगटन डीसी की जार्ज टाउन यूनिवर्सिटी ऋतिक की पूरे 4 वर्ष की पढ़ाई और रहने का खर्चा वहन करेगी. ऋतिक ने बताया कि उनकी इच्छा है कि वे खूब पढ़ लिखकर अपने माता-पिता और देश का नाम रोशन करें। 

किसान आंदोलन के बीच INLD ने भरी हुंकार, आगामी निगम चुनावों का करेगी बहिष्कार

रिजर्व बैंक ने की 3 नए कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति

460 रुपए सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी दाम घटे

 

Related News