बिहार में होली पर फेल हुई पूर्ण शराब बंदी, जब्त हुई 6366 लीटर शराब

पटना : यह बड़े आश्चर्य की बात है कि नीतीश सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी बिहार में अवैध शराब का कारोबार रुकने के नाम नही ले रहा है.होली के अवसर पर शराब की अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस की ओर से पिछले तीन दिनों में की गई कार्रवाई में 6,366 लीटर देशी एवं विदेशी शराब जब्त किए जाने के साथ ही 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. यह आंकड़े बिहार में शराब बंदी फेल होने के सबूत के लिए काफी है.

इस बारे में पुलिस महानिदेशक (नियंत्रण कक्ष) से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में पिछले तीन दिनों में की गई कार्रवाई में 6,366 लीटर देशी एवं विदेशी शराब तथा 1,568 लीटर महुआ जब्त किया गया और कुल 705 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई शराब में 2,107 लीटर देशी शराब और 4,259 लीटर भारत में निर्मित विदेशी शराब शामिल है.

गौरतलब है कि बिहार में गत वर्ष एक अप्रैल से पूर्ण शराबबंदी लागू है और बिहार मद्य निषेध उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत शराब का सेवन, भंडारण एवं उत्पादन प्रतिबंधित है.

यह भी पढ़ें

सेक्स स्कैंडल: निखिल प्रियदर्शी से पूछताछ में SIT करेगी कई राज का खुलासा

होली दहन से घर जा रहे किसान को उतरा मौत के घाट

 

Related News