बिहार में हुई एक और 'पकड़ुआ शादी', जानिए पूरा मामला

नवादा: बिहार के नवादा जिले के एक शख्स से जबरदस्ती विवाह कराने की घटना सामने आई है। विवाह करने के साथ-साथ शख्स के साथ मारपीट भी की गई है। पीड़ित शख्स मंगलवार को नवादा नगर थाने पहुंचा तथा मामले की लिखित शिकायत दायर कराई। पीड़ित युवक गुड्डू कुमार नगर थाना इलाके के मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी उमाकांत प्रसाद का बेटा है। उनका विवाह गया जिले के वजीरगंज थाना इलाके के सरबहना गांव में शंभू प्रसाद की बेटी रानी कुमारी से हुआ था। 

वही एक हफ्ते तक शख्स को एक कमरे में बंद कर प्रताड़ित किया गया। शख्स वहां से फरार हो गया तथा परीक्षा देने के बहाने अपने गांव आ गया। शख्स ने कहा कि वह गुजरात के वापी स्थित एक प्राइवेट कंपनी में काम करता है। दीपावली में वह अपने रिश्तेदार (मौसा) से मिलने दिल्ली गया था। 

आगे उसने कहा, उसके चाचा दिल्ली में फल विक्रेता का काम करते हैं। उसके समीप ही लड़की का देवर भी फल बेचता है। वहां उनका रिश्ता था। नवादा आने के लिए लड़की के देवर ने छठ पूजा के लिए सरबहना में फल पहुंचाने की गुजारिश की। जिस पर वह दिल्ली से फल लेकर नवादा आया था। तत्पश्चात, मामले को अंजाम दिया गया।

इंडियन रेलवे ने शुरू किया देश का पहला पॉड होटल, किराया बेहद कम लेकिन सुविधाएं बेशुमार

'राम सेतु' की शूटिंग के दौरान अक्षय को आई मां की याद, वीडियो देख इमोशनल हुए फैंस

भारतीय डाक विभाग में इन पदों पर मिल रहा सरकारी नौकरी का मौक़ा

 

Related News