पटना: बिहार के अररिया में आज एक बेहद दर्दनाक हादसा हुआ है. यहां एक झोपड़ी में आग लगने 6 बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई है. बच्चे झोपड़ी में भुट्टा पका रहे थे, तभी झोपड़ी ने आग पकड़ ली. देखते ही देखते झोपड़ी में आग फैल गई और उन सभी 6 बच्चों की उसमें झुलसकर मौत हो गई. इस घटना में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनकी आयु 3 साल से लेकर 6 साल के मध्य थी. घटना अररिया के अंतर्गत आने वाले पलासी प्रखंड स्थित कबैया गांव की है. मंगलवार को यहां छोटे-छोटे बच्चे मकई (मक्का) का भुट्टा पका रहे थे. भुट्टा पकाने के दौरान झोपड़ी में अचानक आग भड़क उठी. देखते ही देखते आग पूरी झोपड़ी में लग गई. इससे कोई भी बच्चे वहां से भाग नहीं सके और उनकी झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई. सभी बच्चे 3 से 6 साल के थे. इस हादसे में जान गंवाने वालों में 3 वर्षीय गुलनाज, 4 साल का बरकस, 5-5 साल के अशरफ, अली हसन औऱ खुशनिहार के साथ ही 6 साल का दिलवर शामिल है. इस घटना के बाद से ही गांव में कोहराम मचा हुआ है. आईपीओ सक्सेस के बाद नाज़ारा टेक्नोलॉजीज के स्टॉक में आई गिरावट टॉरेंट ग्रुप ने किया बड़ा करार, अब मथुरा में प्रदान करेंगे ये सेवाएं डाकघर की योजनाओं से नकद निकासी पर काटा जाएगा टीडीएस