बिहार चुनाव: पूर्णिया में मतदान के दौरान वोटर्स और सुरक्षाबलों में झड़प, पुलिस ने भांजी लाठियां

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण की वोटिंग के दौरान पूर्णिया से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां बूथ क्रमांक 282 पर सुरक्षबलों से मतदाताओं की झड़प हो गई. बताया गया है कि मतदान करने के लिए लाइन में खड़े एक व्यक्ति को CISF के जवान ने डंडा मार दिया,​ जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इस दौरान पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. सुरक्षाबलों द्वारा यहां फायरिंग करने की भी जानकारी मिली है. 

पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को हिरासत में लिया है. पूर्णिया की धमदाहा विधानसभा के अलीगंज स्थित बूथ क्रमांक 282 पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. मतदाताओं की कतार लगी हुई थी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस दौरान लाइन सीधी करने को लेकर CISF के जवान ने एक मतदाता को डंडा मार दिया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया. देखते ही देखते मतदाता सुरक्षाबलों पर हावी होने लगे.

इसके बाद सुरक्षाबलों ने इस उपद्रव को शांत करने के लिए लाठियां चलाना आरंभ कर दिया. लाठियां चलते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई. लोगों की मानें तो स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए सुरक्षा जवानों ने हवाई फायर भी किये. चार से पांच राउंड गोली चलाई गईं, जिससे दहशत फैल गई. इस दौरान पुलिस ने तीन लोगों को कस्टडी में ले लिया. 

धनतेरस के समय बाजार भाव से सस्ता सोना खरीदने का सुनहरा अवसर, RBI ने तय किए ये दाम

गल्फ ऑयल को हुआ इतने करोड़ का मुनाफा

अमेरिका चुनाव के रोमांच से निवेशकों की चांदी, पांच दिन में कमाया 6 लाख करोड़ का मुनाफा

Related News