बिहार बीजेपी अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान

पटना : कहते हैं कि शरीर का ज़ख्म तो मिट जाता है, लेकिन ज़ुबान से दिए ज़ख्म के घाव कभी नहीं भरते. वैसे भी इन दिनों राजनीतिज्ञों द्वारा विवादित बयान देने की घटनाएं बढ़ गई हैं. इस कड़ी में बिहार बीजेपी अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय का बयान भी शामिल हो गया. एक कार्यक्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऊँगली उठाने वाले का हाथ काटने की बात कही है.

उल्लेखनीय है कि वैश्य और कनु समुदाय के एक कार्यक्रम में बिहार बीजेपी अध्यक्ष लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कठिन परिस्थितियों से निकलकर देश का नेतृत्व कर रहे हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है. यदि उन पर कोई उंगली उठाएगा तो उसका हाथ काट देंगे. मोदी की निर्धनता का जिक्र कर उन्होंने कहा कि एक गरीब का बेटा पीएम बना है, उनका सम्मान होना चाहिए. हर व्यक्ति को उनकी इज्जत करनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि उनकी ओर उठने वाली उंगली और हाथ को हम सब मिलकर तोड़ देंगे और जरुरत पड़ी तो काट भी देंगे.

बता दें कि इस बयान के बाद नित्यानंद राय ने अपने स्पष्टीकरण में मीडिया से कहा कि हाथ काटने वाली बात एक मुहावरे के रूप में कही थी. इसे विपक्षी पार्टी और आम आदमी से जोड़ कर नहीं देखा जाए. मोदी के संघर्ष पर सवाल उठाना गलत है. उधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बीजेपी के पास गर्व करने लायक कुछ नहीं है. स्मरण रहे कि नित्यानंद राय दिसंबर 2016 में बिहार बीजेपी के अध्यक्ष बनाए गए थे. फिलहाल वे उजियारपुर से लोकसभा सांसद हैं.

यह भी देखें

सीएम नीतीश ने किया नारेबाजी का सामना

ओएसडी की आत्महत्या की ज़िम्मेदार राज्य सरकार- लालू यादव

Related News