नई दिल्ली : मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ सेकेंडरी एजुकेशन जैसे तमाम शिक्षा बोर्ड द्वारा 10वीं-12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं. अब इसके बाद लाखों छात्रों को बिहार बोर्ड के नतीजे आने का इंतजार हैं. इसी कड़ी में आज बिहार शिक्षा बोर्ड 12वीं कक्षा का परिणाम जारी करने वाला हैं. ख़बरों की माने तो यह परीक्षा परिणाम शाम 4 बजे घोषित कर दिया जाएगा. इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजार भी आज खत्म हो जाएगा. गौरतलब है कि अब तक लगभग हर शिक्षा बोर्ड ने अपने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. बिहार द्वारा परीक्षा का आयोजन काफी जल्दी किया गया था. और देर तक परिणाम ना जारी करने के चलते बोर्ड पर काफी सवाल भी खड़े हो रहे थे. हालांकि बोर्ड ने 12वीं कक्षा के परिणाम जारी होने की तारिख और समय की घोषणा कर दी हैं. 12वीं की परीक्षा में इस बार कुल 12 लाख स्टूडेंट्स ने शिरकत की थी. बिहार बोर्ड आज सभी स्ट्रीम कॉमर्स, आर्ट्स और विज्ञान के नतीजे जारी करेगा. आप आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं. आज 12वीं कक्षा के परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड 20 जून तक 10वीं कक्षा के परिणाम जारी कर देगा. इस तरह देखें परीक्षा परिणाम... - सबसे पहले आप आधिकारिक वेबसाइट www.biharboard.ac.in पर जाएं. - अब यहां आप Class 12 Results लिंक पर क्लिक करें. - तीसरी कड़ी में आप स्वयं का रोल नंबर दर्ज करें. - अब आपका परीक्षा परिणाम आपके समक्ष होगा. NEET 2018 Result : बोर्ड ने घोषित किया परीक्षा परिणाम, यहां चेक करें उम्मीदवार IGNOU विवि : चाहते है इग्नू में एडमिशन तो पढ़े यह पूरी खबर जामिया मिल्लिया विश्विद्यालय : एडमिशन, कोर्सेस, आवेदन प्रक्रिया आदि की जानकारी एक नजर में