15:47 (IST) : बिहार में एक लोकसभा और दो विधानसभा में परिणाम सामने आ गए है. अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार ने 43,345 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं जहानाबाद में भी आरजेडी ने 35,036 वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं एक मात्र सीट भभुआ में भाजपा की पिंकी रानी ने आरजेडी उम्मीदवार को 15,490 वोटों से हराया है. 15:40 (IST) : अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार ने 43,345 वोटों से बड़ी जीत दर्ज की है. 15:30 (IST) : अररिया लोकसभा सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार 36,000 वोटों से आगे चल रहे है. 15:25 (IST) : भभुआ में भाजपा की रिंकी पांडे 40,501 वोटों से आगे चल रही है, वहीं जहानाबद में आरजेडी के सुदय यादव ने 35,036 वोटों से जीत दर्ज की 15:10 (IST) : जहानाबाद में राजद के सुदय यादव लगातार बढ़ते बनाए हुए हैं, सुदय 12वें राउंड में 32554 वोटों के साथ जदयू प्रत्याशी से करीब 13 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं, जदयू को 19750 वोट मिले हैं. 15:08 (IST) : भभुआ के 20 वें चरण की मतगणना में भाजपा की रिंकी पांडे 13129 वोट से आगे चल रही हैं. हालांकि 17 वें चरण की मतगणना में 13099, 18वें चरण की गिनती में 11138 और 19वें राउंड में की गई मतों की गणना में 12262 वोट से आगे थीं. 15:08 (IST) : अररिया लोकसभा में 13 राउंड के बाद राजद 18301 से आगे, भाजपा को 240079 वहीं राजद को 258331 मिले है. 13:50 (IST) : अररिया लोकसभा में राजद 23187 से आगे 12:38 (IST) : भभुआ विधान सभा में भाजपा 23,640 से आगे, जहानाबाद में राजद को 32,554 की बढ़त 12:48 pm (IST) : बिहार की अररिया सीट पर आरजेडी नेता सरफराज आलम 1,95,527 वोट हासिल कर बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह से 455 वोटों से आगे चल रहे हैं. 12:16 pm (IST) : बिहार की जहानाबाद सीट पर आरजेडी को बड़ी बढ़त. 10 राउंड की गिनती के बाद RJD उम्मीदवार सुदय यादव करीब 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. 11:37 am (IST) : बिहार की जहानाबाद सीट पर 10 राउंड की गिनती के बाद आरजेडी के सुदय यादव करीब 15 हजार वोट से आगे चल रहे हैं. 11:28 am (IST) : बिहार की अररिया लोकसभा सीट पर दूसरा राउंड की गिनती पूरी होने के बाद BJP के प्रदीप सिंह अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी आरजेडी उम्मीदवार सरफराज़ आलम के मुकाबले 8979 वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां प्रदीप सिंह को 1,13,169 वोट, वहीं सरफारज आलम को 1,04190 वोट मिले हैं. 10:27 am (IST) : बिहार उपचुनाव: जहानाबाद सीट पर आरजेडी ने फिर बढ़त बनाई. यहां आरजेडी के कृमार कृष्ण मोहन उर्फ सुदय यादव बीजेपी उम्मीदवार अभिराम शर्मा के मुकाबले 1307 वोटों के साथ आगे चल रहे हैं. 10:13 am (IST) : बिहार की अररिया सीट पर पहली राउंड की गिनती में बीजेपी उम्मीदवार प्रदीप सिंह 3780 वोट हासिल कर आरजेडी नेता सरफराज आलम के मुकाबले करीब 1200 वोटों से आगे चल रहे हैं. बिहार की दो विधानसभा सीट और एक लोकसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है, बिहार के तीनों सीटों पर नीतीश कुमार और लालू की प्रतिष्ठा दांव पर है, जबकि इन नतीजों से तेजस्वी यादव का राजनीतिक भविष्य भी तय होगा. बिहार की इन तीन सीटों के चुनाव को मोदी और नीतीश की दोस्ती की परीक्षा भी माना जा रहा है, तो आइये देखते हैं बिहार में कौन, किससे, कितना आगे चल रहा है... LIVE: गोरखपुर / फूलपुर , बिहार उपचुनाव 2018 / रुझान... उप चुनावों में उलटफेर का दौर जारी गोरखपुर / फूलपुर उपचुनाव 2018: योगी पर लोकतंत्र की हत्या का आरोप LIVE: गोरखपुर / फूलपुर उपचुनाव 2018 / रुझान... गोरखपुर में बीजेपी 11500 वोटों से आगे, फूलपुर में सपा को मिली बढ़त