पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के दिन नज़दीक हैं, ऐसे में लोजपा प्रमुख चिराग पासवान इनदिनों बेटे के फर्ज के साथ-साथ पार्टी के प्रति अपने कर्तव्य निभाने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में पिता के अंतिम संस्कार के बाद कल चिराग ने एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कहा कि बिहार में सीएम का बदलना अत्यंत आवश्यक हो गया है. वहीं, उन्होंने कहा कि मैं भाजपा की मजबूरी समझ रहा हूं. लेकिन यह तय है कि चुनाव के बाद भाजपा और लोजपा मिलकर सरकार का गठन करेगा. चिराग ने आगे कहा कि, " नीतीश कुमार का सत्ता से बेदखल होना आवश्यक है. अब हमारे सीएम हठधर्मिता पर आ गए हैं. वो जो सोच रखते हैं और यहां के युवा जिस प्रकार की सोच रखते हैं वो अलग है." चिराग ने सवाल किया कि नीतीश कुमार आईटी को बढ़ावा क्यों नहीं दे रहे हैं? वो क्यों नहीं इन्वेस्टर समिट करते हैं? वो करेंगे भी कैसे, जब वो ही कहते हैं कि बिहार में इंडस्ट्री खुल ही नहीं सकती है और क्योंकि इसका भूगोल ही ऐसा है. चिराग ने नीतीश पर हमला बोलते हुए कहा है कि वो कहते हैं कि बिहार पानी से घिरा हुआ है. इसी तरह पंजाब और हरियाणा में भी है पर उन्होंने तो साफ़ तौर पर ये कह दिया कि जबतक वो सीएम हैं, राज्य में इंडस्ट्री नहीं खुल सकती. मतलब रोजगार के अवसर किसी भी युवाओं को नहीं मिलेंगे. आज जिस तरह से राज्य से पलायन हो रहा है, आगे भी उसी तरह से चलता रहेगा. वो नली-गली से ऊपर कुछ सोच नहीं रहे हैं. जानिए क्या है ग्लोबल हैंड वाशिंग डे का महत्त्व जानिए क्या है world white cane day भाजपा में आई खुशबू सुंदर ने कांग्रेस पर किया पलटवार