बिहार में कोरोना ढा रहा कहर, 27 हजार मरीज फिर मिले

पटना: राज्य में आज कोरोना के 1 हजार से अधिक नए मिले हैं. जिसके साथ ही सूबे में कोरोना मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 27455 हो चुका है. बिहार की राजधानी पटना में हालात गंभीर बने हुए हैं और कोरोना मरीजों की संख्या 4000 के पास पहुंच चुकी है. नए मामलों में से सबसे अधिक 196 केस भी पटना में ही पाए गए हैं. बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी है. पटना के अलावा रोहतास में 56, भोजपुर में 76, भागलपुर में 98, समस्तीपुर में 67 नए मामले सामने आए है.

बिहार में कोरोना का प्रकोप किस तेजी से फैल रहा है इसका अनुमान इसी बात से लगाया जा रहा है कि बीते 18 दिनों में राज्य में कोरोना के 15 हजार नए संक्रमित मामले सामने आए हैं. मेडिकल जर्नल लैंसेट की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के सभी राज्यों के 20 जिलों का वल्नरबिलिटी इंडेक्स तैयार कर दिया गया है. इस इंडेक्स में कहा गया है कि कौन- कौन से जिलों में कोरोना संक्रमण फैलने का सबसे अधिक खतरा है. इस रिपोर्ट में 20 में से 8 जिले बिहार से मिले है.

बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण बीते 24 घंटे के दौरान दो और व्यक्तियों की मौत हो जाने से इस रोग से अब तक मृतकों की संख्या 179 हो गई है. राज्य में 12 जुलाई के उपरांत से हर दिन 1000 से अधिक कोरोना के नए मरीज मिले है. झारखंड में अब तक कोरोना से 56 मरीजों की जान जा चुकी है. झारखंड में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 5552 हो गई है. राहत की बात ये है कि राज्य में 2718 लोग इस संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. झारखंड में एक्टिव मरीज 2785 केस हैं.

आंध्र प्रदेश में बुधवार को होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

ब्लेड बैच ने 3 दिन तक किया लड़की संग गैंगरेप, 7 हुए गिरफ्तार

आंध्रप्रदेश: आज होंगे अमूल के साथ किये जाने वाले समझौते पर हस्ताक्षर

Related News