पटना: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और बिहार के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने शुक्रवार को संसद में पेश किए गए अंतरिम बजट को केंद्र सरकार का दूसरा 'सर्जिकट स्ट्राइक' करार दिया है। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा है कि यह बजट सर्जिकल स्ट्राइक की तरह है, जिससे विपक्ष की बोलती बंद हो गई है। अमेरिका दे सकता है आसिया बीबी को शरण, संसद में पेश हुआ प्रस्ताव उन्होंने कहा है कि, "नरेन्द्र मोदी सरकार के सर्वस्पर्शी बजट में किसान, श्रमिक, असंगठित क्षेत्र के मजदूर व मिडिल क्लास का खास ध्यान रखा गया है, जिसका सर्वाधिक फायदा बिहार जैसे राज्य को मिलेगा, जहां 91 फीसद लघु व सीमांत किसान हैं। खास तरह के इस सर्जिकल स्ट्राइक जैसे बजट से विपक्ष की बोलती बंद हो गई है।" बजट 2019 के बाद गिरिराज सिंह की दहाड़, अबकी बार मोदी सरकार 400 के पार सुशिल मोदी ने कहा है कि, "वर्ष 2019-20 में 75 हजार करोड़ रुपए खर्च कर दो हेक्टेयर तक जमीन वाले देश के 12 करोड़ किसानों को सरकार उनके खाते में सीधे 6-6 हजार रुपये पहुंचाएगी, जिसका सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे राज्य को मिलेगा, जहां जमीन का औसत आकार 0.84 हेक्टेयर है। इसी प्रकार पशुपालन व मत्स्यपालन के किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की तर्ज पर चार फीसद ब्याज पर मिलने वाले लोन का फायदा भी बिहार को सर्वाधिक होगा।" सुशिल मोदी ने इस बजट के लिए पीएम मोदी का धन्यवाद् भी किया है। खबरें और भी:- सरकार ने बजट में जोड़ी किसान सम्मान निधि, 'आप' बोली इतने में तो पानी भी नहीं आता... मोदी सरकार के बजट में केवल जुमले, जनता को नहीं हुआ कोई लाभ - मल्लिकार्जुन खड़गे बजट पेश होने से पहले बोले अखिलेश, तैयार हो जाओ, आने वाला है झूठ का पुलिंदा...