चिराग पासवान पर सुशील मोदी ने लगाया गंभीर आरोप

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और एक बार फिर से NDA को जीत मिली है। अब बिहार के CM के दावेदार की तस्वीर भी साफ हो गई है। ऐसे में हाल ही में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बात की है और उनका कहना है कि, 'अगर चिराग पासवान की एलजेपी ने वोट काटने की राजनीति नहीं की होती तो एनडीए के पक्ष में 150 से 160 सीटें आ सकती थीं।' इसी के साथ सुशील मोदी ने यह भी साफ कर दिया है कि, 'नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद का चेहरा होंगे और इस बात में कोई दो राय नहीं है।'

वैसे आप सभी जानते ही होंगे कि रुझान आ रहे थे तब भी NDA आगे चल रही थी और RJD को पीछे देखा जा रहा था। वहीं रुझानों ने शुरू में यह बताया था कि RJD जीत सकती है लेकिन देखते ही देखते सारे आंकड़े बदल गए और जीत NDA को मिल गई। वहीं नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे सुशील मोदी ने यह भी कहा है कि, 'नीतीश कुमार ही एनडीए के सीएम पद के उम्मीदवार है और वही मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी के तत्कालीन अध्यक्ष अमित शाह और मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी लगातार इस बात को दोहरा चुके हैं कि एनडीए के मुख्यमंत्री पद का चेहरा नीतीश कुमार हैं। लिहाजा इस बात में कोई संशय है ही नहीं कि मुख्यमंत्री पद किसी और के पास जा सकता है।'

इसी के साथ उन्होंने बिहार के कार्यकर्ताओं और स्थानीय नेताओं की तरफ से बीजेपी का मुख्यमंत्री बनाने की मांग पर कहा कि, 'यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेता करते हैं ना कि कार्यकर्ता। पार्टी के वरिष्ठ नेता पहले ही तय कर चुके हैं कि एनडीए की तरफ से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे तो ऐसे में इस चीज को लेकर चर्चा करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है।'

'मेरे डैड की दुल्हन' के आखिरी शूट की फोटो शेयर कर एक्टर ने लिखा इमोशनल नोट

ग्रीन लिप्स्टिक लगाकर ट्रोल हुईं सपना, यूजर्स बोले- 'बिग बॉस से आने के बाद...'

शुरू हुई 'जब प्यार केहू से हो जाला' की शूटिंग, सामने आईं ये तस्वीरें

Related News