पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और इस बार फिर से नीतीश सरकार बनी है। ऐसे में इस बार महागठबंधन को हार का सामना करना पड़ा है, लेकिन फिर भी इन्हे 110 सीटें मिली है। इसी क्रम में आज यानी गुरुवार को पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर महागठबंधन के नेताओं ने बैठक की। इस दौरान बैठक में राजद नेता तेजस्वी यादव ने सभी नेताओं को संबोधित भी किया। पहले तो महागठबंधन की बैठक में तेजस्वी यादव को गठबंधन का नेता चुना गया है उसके बाद तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि 'सरकार महागठबंधन की ही बनेगी, सभी विधायकों को पूरे महीने पटना में रहने को भी कहा गया है।' Patna: Rashtriya Janata Dal leaders hold review meeting for #BiharElection, at the residence of former CM Rabri Devi pic.twitter.com/UsiUKahSR6 — ANI (@ANI) November 12, 2020 जी दरअसल इस दौरान महागठबंधन की बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे CPI (M-L) नेता दीपांकर भट्टाचार्य ने नतीजों पर टिप्पणी की। हाल ही में उन्होंने कहा कि 'इस बार कांग्रेस का स्ट्राइक रेट काफी कमजोर रहा, 70 सीटों को संभालना कांग्रेस के लिए मुश्किल हो गया था। अगर कांग्रेस को कम सीटें मिलतीं और वो सीटें राजद-लेफ्ट में आतीं तो नतीजा बेहतर होता।' इसी के साथ लेफ्ट नेता ने यह भी कहा कि, 'बिहार में हम हमेशा से ही मौजूद थे, बस इस बार अधिक सीटें मिली हैं। हमारा प्रदर्शन गठबंधन में अच्छा रहा है। लेकिन हम एनडीए को बाहर नहीं कर सके, ऐसे में हम कहेंगे कि मिशन में फेल हुए हैं।' वैसे हम आपको यह भी बता दें कि इस बार महागठबंधन सिर्फ 110 सीटें ही जीत पाया है, जिसमें से 75 सीटें राजद, 19 सीटें कांग्रेस और 16 सीटें लेफ्ट पार्टियों के खाते में गई हैं। CM योगी दिवाली पर राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री समेत इन्हे देंगे UP की ब्रांडिंग वाला यह गिफ्ट कांग्रेस के लचर प्रदर्शन के कारण बिहार में नहीं बनी महागठबंधन की सरकार - तारिक अनवर टाइगर ने शेयर की शर्ट-लेस तस्वीर, गर्लफ्रेंड संग कर रहे हैं एन्जॉय