पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बीते दिनों ही 10 लाख रोजगार देने के बारे में कहा था। अब उनके इसी वादे से वह निशाने पर आ गए हैं। उनके इस वादे को लेकर आए दिन उन पर तंज कसे जा रहे हैं। अब हाल आज बिहार में दूसरे चरण के चुनाव के बीच जदयू के प्रवक्ताओं ने एक प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान तेजस्वी के द्वारा किए जा रहे वादों का जवाब देते हुए जदयू के प्रवक्ताओं ने बहुत कुछ कहा। इस दौरान राजीव रंजन प्रसाद, डॉ निहोरा प्रसाद यादव और अरविंद निषाद शामिल रहे। प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि, '10 लाख सरकारी नौकरी देने की स्कीम बताई 9वी फेल आइंस्टाइन तेजस्वी ने जब 10 लाख नौकरियों के लिए कहाँ से जुटाएंगे तेजस्वी यादव।' इसके अलावा उन्होंने कहा, 'जनाब के पास दस लाख नौकरियां देने की कोई योजना नहीं है, लेकिन हर चुनावी सभा में बिहारी युवाओं को दे रहे हैं दस लाख सरकारी नौकरियों का झांसा, झांसा देना इनकी पुरानी आदत है। अब जरा ये बताएं कि ये कैसे देंगे युवाओं को 47।70 पैसे प्रतिमाह की नौकरी। वाह रे जंगलराज के युवराज,आपके पांव भी पालने में ही नज़र आ रहे हैं।' वहीं इस दौरान डॉ निहोरा प्रसाद ने कहा कि, 'परिवारवाद ने लोकतंत्र को कमजोर किया है। जनता इसके खिलाफ कमर कस चुकी है। तेजस्वी यादव कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हैं तो लोग हंसते हैं, जिनके पंद्रह वर्ष के सरकार में कानून के राज के स्थान पर गन का राज था,अवैध हथियारों के मामले में बिहार अव्वल था।' वहीं इस दौरान अरविंद निषाद ने तंज कसते हुए कहा कि, 'श्री तेजस्वी यादव राजद की अति पिछड़ा विरोधी सोंच को आगे बढ़ाते दिख रहे हैं दूसरी तरफ बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस क्षेत्र में जो कार्य किये गए हैं, उसके लिए अति पिछड़ा वर्ग पूरी तरह से एनडीए के पक्ष में लामबंद है।' सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी तेज रफ़्तार कार, एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हिंदी-पंजाबी नहीं बल्कि बंगाली भाषा समझती है कपिल की बेटी BB14 में जाने को बेताब हैं अर्शी खान, कहा- 'मैं गेम को पूरी तरह से पलट दूंगी...'