पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं और एक बार फिर से नीतीश सरकार बन चुकी है। नीतीश सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार की जनता का अभिवादन किया है। हाल ही में उन्होंने एक ट्वीट कर लिखा है- 'बिहार की जनता का शुक्रिया।' वहीँ उनके अलावा अमित शाह ने भी ट्वीट किया है और उन्होंने तो अपने ट्वीट के द्वारा विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा है। आप देख सकते हैं अमित शाह ने ट्वीट के कर लिखा है, 'बिहार की जनता ने खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है।' बिहार में जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने एक बार फिर विजय प्राप्त की है।@BJP4Bihar के साथ एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं ने जिस संकल्प-समर्पण भाव के साथ कार्य किया, वह अभिभूत करने वाला है। मैं कार्यकर्ताओं को बधाई देता हूं और बिहार की जनता के प्रति हृदय से आभार प्रकट करता हूं। — Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020 बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे। — Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020 आप देख सकते हैं पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा है, '' बिहार ने दुनिया को लोकतंत्र का पहला पाठ पढ़ाया है। आज बिहार ने दुनिया को फिर बताया है कि लोकतंत्र को मजबूत कैसे किया जाता है। रिकॉर्ड संख्या में बिहार के गरीब, वंचित और महिलाओं ने वोट भी किया और आज विकास के लिए अपना निर्णायक फैसला भी सुनाया है।'' वहीँ उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है, '' बिहार के प्रत्येक वोटर ने साफ-साफ बता दिया कि वह आकांक्षी है और उसकी प्राथमिकता सिर्फ और सिर्फ विकास है। बिहार में 15 साल बाद भी NDA के सुशासन को फिर आशीर्वाद मिलना यह दिखाता है कि बिहार के सपने क्या हैं, बिहार की अपेक्षाएं क्या हैं।'' बिहार में विकास, प्रगति और सुशासन को पुनः चुनने के लिए प्रदेश के सभी भाइयों-बहनों का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूँ। मैं विशेषकर बिहार के युवाओं और महिलाओं को साधुवाद देता हूँ जिन्होंने बिहार में सुरक्षा और उज्ज्वल भविष्य को चुनकर NDA की पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई। — Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020 बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है...@narendramodi जी और @nitishkumar जी के डबल इंजन विकास की जीत है।@BJP4Bihar के कार्यकर्ताओं को बधाई। — Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020 वहीँ उनके अलावा अमित शाह ने अपने ट्वीट में विपक्ष पर निशाना साधते हुए लिखा है, ''बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है। यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है।।। नरेंद्र मोदी जी और नीतीश कुमार जी के डबल इंजन विकास की जीत है। बिहार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को बधाई।'' वहीँ इन दोनों के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी बीजेपी कार्यकर्ताओं को बधाई दी है और पीएम मोदी का अभिनंदन किया है। आज है एकादशी तिथि, जानिए राहुकाल और शुभ मुहूर्त बिहार चुनाव नतीजे: बिहार ने फिर नीतीश के सिर सजाया ताज, महागठबंधन ने दी थी कड़ी टक्कर बिहार चुनाव: बहुमत से कुछ ही सीटें दूर NDA, राजद से मिल रही कड़ी टक्कर