नई दिल्ली: तीन राज्यों में मिली जीत के उत्साह से उत्साहित विपक्ष ने बिहार में महागठबंधन को मूर्त रुप देकर 2019 के राजनितिक संग्राम की बिसात बिछाने की कवायद तेज कर दी है. भाजपा के गठबंधन एनडीए से नाता तोड़ने वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) अब औपचारिक रुप से कांग्रेस के महागठबंधन में शामिल हो गई है. अमित शाह से मिलने पहुंची टीम लोजपा, दूर होगी नाराजगी या फिर पाला बदलेंगे पासवान ? कांग्रेस के दिग्गज अहमद पटेल और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव की उपस्थिति में उपेंद्र कुशवाहा ने महागठबंधन का दामन थाम लिया है.साथ ही इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. महागठबंधन के स्वरुप पर तो विपक्षी खेमे में सहमति बन चुकी है, लेकिन सीट शेयरिंग के फार्मूले पर अभी तक बात अटकी हुई है. क्या राजस्थान में हो पाएगी किसानों की कर्ज माफ़ी ? विपक्षी खेमे ने महागठबंधन को बढ़ाने का विकल्प खुला रखने के दांव के तहत सीट शेयरिंग पर बाद में निर्णय करने की रणनीति अपनाई है. विपक्षी खेमे में शामिल हुए कुशवाहा के साथ तेजस्वी यादव ने इस राजनितिक माहौल के बदलने की बात कह लोजपा के लिए महागठबंधन का दरवाजा खुला होने का पूरा संदेश देने का प्रयास भी किया. इस दौरान राजद नेता तेजस्वी यादव, हम नेता पूर्व सीएम जीतन राम मांझी, लोकतांत्रिक जनता दल के शरद यादव के साथ बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल भी उपस्थित थे. खबरें और भी:- कमलनाथ के खिलाफ दर्ज हुआ मामला, अपने बयानों के कारण घिरे मुसीबत में यूपीए में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा, महागठबंधन का बनेंगे हिस्सा विदाई समारोह में बोले शिवराज, टाइगर अभी जिन्दा है, पांच साल से पहले भी आ सकता हूँ वापिस