बिहार : बिहार में भले ही नितीश कुमार सरकार ने शराबबंदी कर दी हो लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में शराब की तस्करी का सिलसिला जारी है. पुलिस की आंखों में धुल झोंककर लोग शराब की तस्करी कर रही है. ऐसा ही एक मामले का खुलासा हुआ है जिसमे पुलिस ने एक स्कूल से शराब की बोतले बरामद की है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को गुप्ता सुचना मिली थी कि चेरकी थाना क्षेत्र के प्रमोदनगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के किचन में पुलिस को शराब की बोतल बरामद हुई. घटना स्थल पर पुलिस जब पहुची तो तलाशी लेने पर कुछ नही मिला लेकिन जब किचन में मिड डे मील के लिए मिले राशन को तलाशा गया तो उसमे से शराब के बोतले बरामद हुई. वही जब इस बारे में मिड डे मील बनाने वाली महिला से पूछा तो उसने बताया कि उन्हें नहीं पता था कि राशन के ड्रम में शराब की बोतलें रखी गईं हैं.ड्रम में हमेशा ताला लगा रहता है और उसकी चाबी स्कूल के प्राचार्य के पास होती है. फिलहाल पुलिस प्राचार्य उपेन्द्र प्रसाद को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है. बिहार में शराबबंदी के बाद बढ़ी गांजे की खपत बढ़ी 5 करोड़ के नकली नोट छापे, 6 गिरफ्तार हथियारों की तस्करी में लिप्त बदमाश गिरफ्तार गौवंश से भरी गाड़ी पकड़ाई, तस्कर मौके से फरार