पटना: पटना में एक आरजेडी मंत्री सीबीआई पर आपत्तिजनक बयान देकर विवादों में फस गए है. आपको बता दे कि बिहार में नीतीश सरकार में मंत्री चंद्रशेखर ने अपने बयान में सीबीआई को कुत्ता कह कर सम्बोधित कर दिया. उन्होंने कहा कि सीबीआई का हाल कुत्ते से भी बुरा है. चंद्रशेखर नीतीश सरकार में लालू यादव की पार्टी आरजेडी के कोटे से मंत्री हैं. गौतलब है कि आरजेडी कोटे के मंत्री चन्द्रशेखर ने 27 अगस्त को पटना में होने वाली लालू यादव की रैली के लिए भीड़ जुटाने के मकसद से आयोजित एक कार्यक्रम में ये विवादित बयान दिया. और अपने बयान में उन्होंने कहा कि ,‘’पटना नहीं फुलवारी से लेकर फतुहा तक की गणना कर लीजिए. लालू जी से पांच गुना ज्यादा संपत्ति रखने वाले एक हजार परिवार होंगे. लेकिन किसी पर डंडा नहीं चलेगा, किसी के लिए ईडी नहीं है, किसी के लिए सीबीआई नहीं है. मगर लालू यादव के संपूर्ण परिवार को दफना देने के लिए ईडी भी है, और सीबीआई भी. बीजेपी के लोग यूपीए के जमाने में कहते थे , कि सीबीआई तो सरकार का तोता है. अभी क्या हो गया उनको? तोता नहीं अभी तो कुत्ते जैसा हाल भी नहीं है उसका.’’ वही आवेश में आकर चंद्रशेखर ने यूपी के बीजीपी नेता संगीत सोम पर भी निशाना साधते हुए कहा कि, ‘’संगीत सोम क्या करते हैं बताएं ? मुजफ्फरनगर का ये दंगा संगीत सोम के इशारे पर हुआ. संगीत सोम को पता है क्या है? अलदुआ फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के तीन मालिको में संगीत सोम भी एक हैं. मतलब घर में कत्लखाना चलाओगे और सड़क पर गोरक्षा की बात करोगे, तो ऐसे लोगों को सात समंदर दूर रहना चाहिए, इनके लिए देश में रहने की जगह नहीं है.’’ अर्श से फर्श तक लालू का सफ़र, 32 साल पहले ऐसे गरीब थे लालू, अब है 20,000 करोड़ की सम्पति के मालिक RJD vs JDU : फिर बड़ी तकरार, नीतीश के साथ मंच साझा नहीं करेंगे तेजस्वी RJD प्रेसिडेंट लालू प्रसाद यादव के दामाद शैलेश ईडी के सामने हुए पेश