बिहार राज्य दूध को-ओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड में जूनियर तकनीशियन, फिटर एवं अन्य पोस्टों की लिए भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 08.02.2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है. इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं... महत्वपूर्ण तारीख व सूचना... विभाग का नाम : बिहार राज्य दूध को-ओपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड अनुसार पोस्टों का नाम : जूनियर तकनीशियन, फिटर एवं अन्य पोस्ट खाली पोस्टों की संक्ष्या : 80 पोस्ट अंतिम तारीख : 08.02.2019 नौकरी करने का जगह : बिहार नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता... इस भर्ती के लिए प्रत्याशी मैट्रिक /दसवीं + आईटीआई पास हो. नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा... इस भर्ती के लिए पुरुष प्रत्याशी की ज्यादा से ज्यादा 37 वर्ष और महिला प्रत्याशियों की अधिकत्तम 40 साल होगी. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... प्रत्याशी का चयन रिटेन टेस्ट के आधार पर होगा. पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन... चयन के बाद प्रत्याशी को 5,200 - 20,200/- पोस्ट के अनुसार देय सैलरी. आवेदन फीस... इस भर्ती के लिए जनरल/ ओबीसी वर्ग को 700/- और एससी/ एसटी वर्ग के लिए 350/- रूपए फीस रहेगी. RITES LTD में भर्तियां, इस योग्यता के साथ करें अप्लाई FACT में निकली 155 पोस्ट पर नौकरी, इतना मिलेगा वेतन 22 जनवरी आवेदन की अंतिम तिथि, Tata Social Science Delhi ने निकाली वैकेंसी चंडीगढ़ में निकली वैकेंसी, वेतन 40 हजार रु के पार...