बिहार: CSP संचालक से दिनदहाड़े तीन लाख की लूट, गोली मारकर भाग निकले अपराधी

गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में बेखौफ अपराधियों ने CSP संचालक को गोली मार कर 3 लाख रुपए लूट लिए. वहीं, लूटपाट करने आए एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी. बता दें कि पीड़ित CSP संचालक का नाम रवि शर्मा है. वह यादोपुर के बाबु विशुनपुर गांव का निवासी है. पीड़ित रवि शर्मा के अनुसार, वह गोपालगंज से बैंक ऑफ बड़ोदा से 3 लाख रुपए निकासी कर यादोपुर के मसानथाना गांव में CSP पर पैसे लेकर जा रहा था. तभी मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियो ने उसका पीछा कर उसे गोली मार दी.

गोली लगने से वह जख्मी होकर गिर गया. जिसके बाद अपराधी उसके पैसे से भरे बैग छीनकर भाग निकले. फरार होने के दौरान एक अपराधी को ग्रामीणों ने दबोच लिया. जिसके पास से एक लाख 90 हजार रूपए भी बरामद हुए. पकड़ने के बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दोनों घायलों को उपचार हेतु सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अपराधी का नाम रूपम कुमार बताया जा रहा है.  

वहीं, लूट की दिनदहाड़े हुए इस वारदात के बाद गोपालगंज पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. जबकि जिले में अपराध की समीक्षा करने पहुंचे सारण डीआईजी विजय कुमार वर्मा भी SP के साथ सदर अपस्ताल में पहुंचे और पीड़ित CSP संचालक और गिरफ्तार बदमाश दोनों से पूछताछ की. DIG विजय कुमार वर्मा ने कहा है कि बैंक ऑफ़ बड़ोदा से रवि शर्मा 03 लाख रूपए निकालकर CSP जा रहे थे. तभी अपराधी ने उन्हें गोली मार दी और उनसे पैसे छीन लिए. 

युवती ने लगाया गैंगरेप का झूठा इल्जाम, अब खुद भुगतनी पड़ेगी सजा

बन्दूक की नोक पर लुक की कोशिश कर रहे थे बदमाश, अचानक जमा हो गई भीड़ और...

पति से तलाक लेकर महिला ने बनाए 15 साल के लड़के संग संबंध, हुई प्रेग्नेंट और फिर...

 

Related News