ई नॉर्टन कमांडो बाइक इस दिन भारत में होगी पेश, जानिए इसकी खासियत

इन दिनों बाजार में एक से बढ़के एक दोपहिया वाहनों की लॉन्चिंग हो रही है. वहीं अब मशहूर काइनेटिक ग्रुप की मोटोरॉयल स्थानीय रुप से निर्मित अपनी नॉर्टन कमांडो और डोमिनार को अगले साल भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी में हैं. आपको जानकारी के लिए बता दें किकंपनी इन बाइक्स में कई एडवांस फीचर्स से लैस करने जा रही है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि स्थानीय रुप से निर्माण होने के कारण इस बाइक की कीमत भी कम होगी. 

मर्सिडीज इस दिन पेश करने जा रही है एक और दमदार गाड़ी, जानिए इसके फीचर्स के बारे में...

मोटोरॉयल कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अजिंक्या फिरोदिया से मिले जानकारी के मुताबिक, हम इस बाइक को स्थानीय रुप से लगभग 50 फीसद निर्मित कर रहे है. आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में स्पेशल एडिशन नॉर्टन कमांडो और डोमिनेटर को लॉन्च किया है जिसे कंपनी केवल 39 यूनिट्स ही बनाएगी।.इसमें 19 कमांडो और 18 डोमिनार बाइक होगी. 

भारत और इंडोनेशिया के बाजार में Kawasaki मचाएगी तहलका, लॉन्चिंग के लिए तैयार धाँसू बाइक   अजिंक्या फिरोदिया ने आगे कहा कि, हमारा अगला मोटरसाइकिल स्थानीय रुप से निर्मित प्रोडक्ट होगा जिसे हम अगले साल के मध्य तक लॉन्च करेंगे. उन्होंने बताया कि हम इस बाइक की कीमत को किफायती रखने की तैयारी में हैं. सबसे पहले हमारी योजना कमांडो और डोमिनार को लॉन्च करने की है जिसकी 50 फीसदी पार्ट्स स्थानीय रुप से बनाए जाएंगे. 

यह भी पढ़े...

 

होंडा एक्टिवा ने ध्वस्त कर दिए सारे रिकॉर्ड, इस मामले में 2 करोड़ के पार पहुंचा आंकड़ा

हिंदुस्तान में लॉन्च होगी KTM की दमदार बाइक,लेकिन नही होगा यह ख़ास फीचर

अब नहीं सताएगा कभी गाड़ी चोरी होने का डर, ऐसे छिपा कर रख दें यह चीज

Related News