बिल गेट्स ने भारत से चमत्कार की उम्मीद जताई

नई दिल्ली : माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को दिल्ली में कहा कि अगर भारत अगले 20 साल तक सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर, समानता के आधार पर अर्जित कर लेता है तो यह देश और दुनिया के लिए एक चमत्कार होगा.

उल्लेखनीय है कि ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन और बिल मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने आए गेट्स ने कहा,कि 'यदि भारत अगले 20 सालों तक औसतन 7 फीसदी की गति से न्यायसंगत तरीके से विकास हासिल कर लेता है, तो यह देश और दुनिया के लिए चमत्कार हो सकता है.

बता दें कि इस मौके पर गेट्स ने भारत का टैक्स जीडीपी अनुपात बढ़ने की भी उम्मीद जताई. क्योंकि सरकार के पास स्वास्थ्य, शिक्षा और पोषण पर खर्च के लिए अतिरिक्त स्रोत होगा. लेकिन बिल गेट्स ने इस बात पर अफसोस ज़ाहिर किया कि अमेरिका में परोपकारिता समग्र आर्थिक गतिविधि का 2 प्रतिशत है, लेकिन भारत में यह 0.2 प्रतिशत से भी कम है. स्मरण रहे कि बिल गेट्स सामाजिक कामों के लिए दान करते रहते हैं .भारत में ऐसा नहीं हो रहा है.

यह भी देखें

प्रति घंटे 13 करोड़ रुपये कमाता है ये शख्स

हैप्पी बर्थडे 'बिल गेट्स'

 

Related News