नई दिल्ली: प्रतियोगी परीक्षाओ की बात करे तो सबसे पहले छात्रों के मन में मैथ्स, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान के प्रश्नोत्तर घूमने लग जाते है. लेकिन जब छात्र प्रतियोगी परीक्षा में बायोलॉजी के प्रश्न देखते है. तो उस वक़्त उन्हें यह समझ नहीं आता कि अब वो क्या करे, छात्रों की इन्ही परेशानियों को ध्यान में रखकर हम बायोलॉजी के कुछ ऐसे प्रश्नोत्तर आपके सामने लेकर आए है जिससे आपको प्रतियोगी परीक्षा में काफी मदद मिलेगी. 1. द्धिनाम पद्धति के प्रतिपालक हैं ? लीनियस 2. जीवाणु की खोज सर्वप्रथम किसने की ? ल्यूवेनहॉक 3. जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ? अनावृतबीजी 4. जीवाणुओं की साधारण आकृति क्या होती है ? छड़ रूपी 5. जो जीवाणु आकर में सबसे छोटे होते हैं क्या कहलाता है ? गोलाणु 6. निम्नलिखित में से कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है ? तपेदिक 7. मानव की आंत में पाया जाने वाला जीवाणु है ? एशररीशिया कोलाई 8. एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया पाये जाते है ? जीवाणुओं 9. निम्न में से सबसे छोटा जीव है ? माइकोप्लाज्मा 10. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु के कारण होता है ? हैजा 11. निम्नलिखित में से किसके द्वारा दूध खट्टा होता है ? बैक्टीरिया 12. निम्नलिखित में से कौन सा रोग जीवाणु संक्रमण के कारण होती है ? कुष्ठ 13. सर्वप्रथम विषाणु की खोज किसने की ? इवानोवस्की 14. चेचक के लिए टीके का विकास किया था ? एडवर्ड जेनर 15. दूध के दही के रूप में जमने का कारण है ? लैक्टोबैसिलस 16. निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ? शैवाल 17. टिक्का रोग किसमें होता है ? मूंगफली 18. H.I.V द्वारा होने वाला रोग है ? आतशक 19. निम्नलिखित में से कौन सा रोग विषाणु के कारण होता है ? चेचक 20. किस शैवाल से आयोडीन प्राप्त होती है ? लैमिनेरिया Video : स्कूल लाइफ vs कॉलेज लाइफ अमरनाथ शिवलिंग से चार गुना बड़ा है ऑस्ट्रेलिया का ये शिवलिंग तस्वीरों में देखिये, बॉलीवुड एक्ट्रेस Nyra Banerjee का बोल्ड अंदाज़