बीजेपी के नेताओं के विवादित बयान आजकल चर्चा में है, वहीं अगर इन नेताओं में त्रिपुरा के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री बिप्लब देब की बात करे तो देब आजकल विवादित बयानों की बारिश कर रहे है. बिप्लब देब का हाल ही में एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो कह रहे है कि उनकी सरकार के काम में अगर किसी ने दखल दी तो वे उसके नाख़ून उखाड़ लेंगे. नाख़ून उखाड़ने जैसी कहावत वैसे आज तक सुनने में नहीं आई लेकिन बिप्लब देब ने इसके लिए अपने तर्क में कहा कि 'जिस प्रकार सब्जी बेचने वाला सुबह 8 बजे दुकान लगाकर बैठता है और लोग 9 बजे नाख़ून लगाकर उसकी सब्जी ख़राब कर देते है, ठीक उसी प्रकार हमारी सरकार में किसी ने दखल देने की कोशिश की तो उसके नाख़ून उखाड़ लिए जाएंगे' बता दें, सोमवार को मोदी और अमित शाह ने बिप्लब को अपने विवादित बयानों के लिए दिल्ली तलब किया था, देब वहीं नेता है जिनके नाम एक अनोखी खोज शामिल है. देब ने ही अपने एक बयान में कहा था कि महाभारत के काल में इंटरनेट मौजूद था, वहीं अपने बयान में बिप्लब ये भी कह चुके है कि देश के युवाओं को नौकरी के बजाय पान की दुकाने खोल के बैठा जाना चाहिए. पीएम बिना झूठ बोले 15 मिनट बोलकर दिखाएं- सुष्मिता रिकॉर्ड: 24 साल से सिक्किम के सीएम पद पर है पवन कुमार चामलिंग लालू के खिलाफ केंद्र सरकार रच रही साजिश- भोला यादव किसान अहसान नहीं मानते- शिवराज सिंह राहुल गांधी की तरह बिना काम किए जीने की कला नहीं आती- रेल मंत्री