B'DAY SPECIAL : छोटे पर्दे के साथ ही बड़े पर्दे पर धमाल दिखा चुके है विराफ पटेल

टीवी का सबसे चर्चित शो 'एक बून्द इश्क' के जरिये घर-घर में अपनी एक ख़ास पहचान बना चुके अभिनेता विराफ पटेल का आज जन्मदिन है. विराफ का जन्म 12 जून 1980 मुंबई में हुआ. वर्ष 2010 में अपने अभिनय करियर की शुरुआत करने वाले विराफ आज छोटे परदे के एक मशहूर कलाकार है जिन्होंने टीवी के कई शोज में काम किया है.

उन्होंने माही वे, रिश्ता डॉट कॉम, किस्मत, तेरी मेरी लवस्टोरी, जैसे कई सीरियल में काम किया है. लेकिन उन्हें सबसे ज्याद पहचान मशहूर सीरियल एक बून्द इश्क के जरिये मिली. इस शो में विराफ ने मृत्युंजय का किरदार निभाया था जिसे दर्शको ने खूब पसंद किया था. इसके बाद विराफ ने कई शोज में काम किया है.

फिर वह नजर आये हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म निर्माता महेश भट्ट के शो 'नामकरण' में. टीवी का ये शो महेश भट्ट की फिल्म 'जख्म' पर आधारित था. यह शो टीवी का सबसे पॉपुलर शो था इस शो में विराफ ने आशीष मेहता का किरदार निभाया जिसे दर्शको ने तो खूब सराहा ही साथ ही इस शो के माध्यम से विराफ की किस्मत के सितारे और भी बुलंद हो गए और आज उन्हें हर घर में पहचाना जाता है. बता दे कि विराफ ने न सिर्फ छोटे परदे पर बल्कि बड़े परदे पर भी काम किया है.

उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत वर्ष 2011 में फिल्म 'मम्मी पंजाबी' से की थी. इस फिल्म में विराफ ने अर्जुन अरोरा का किरदार निभाया था. बता दे कि बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता आमिर खान और बॉलीवुड के दबंग खान यानि कि सलमान खान और बोमन इरानी विराफ के पसंदादी अभिनेता की लिस्ट में शुमार है.

ये भी पढ़े

'इश्कबाज' के सेट पर चोरी हुआ महंगा सामान, रोकनी पड़ी शूटिंग

सिमर ने रखा रोजा, ईद के लिए की स्पेशल तैयारियां

B'Day Special : पिता की मौत के बाद की थी इंजीनियरिंग लेकिन किस्मत में था एक्टर बनना

 

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

Related News