बॉलीवुड में कई फीमेल सिंगर्स हैं जो अपनी आवाज से लोगों के दिलों में एक अलग ही मुकाम कायम कर चुकी हैं. उनमे से आज हम बात कर रहें है श्रेया घोषाल की, जिन्होंने आज अपना एक अलग ही रुतबा कायम कर लिया है. श्रेया ने बहुत ही कम उम्र में ऊंचाइयों को छुआ है और अब वे सभी के दिलों पर राज करती है. श्रेया ने अपने गानो से कई अवार्ड्स अपने नाम किए है. आपको बता दें की आज श्रेया का 34वां जन्मदिन है. श्रेया का जन्म 12 मार्च 1984 को हुआ था. इनकी ज़िंदगी से जुडी कई ऎसी बातें रहीं है जो बहुत ही बेहतरीन और दिलचस्प रहीं है. आइए आज हम आपको बताते है कुछ बातें. 1. श्रेया जब चार साल की थी तभी से उन्होंने हारामोनियम सीखा था और अपनी माँ के साथ उसे बजाया करती थी. 2. इस मशहूर गायिका ने अपने करियर की शुरुआत संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘देवदास’ में पांच गानो को अपनी आवाज देकर की थी. 3. श्रेया का सबसे पहला गाना बैरी पिया रहा था जिसे सुनकर आज भी लोग मंत्रमुग्ध हो जाते है. 4. श्रेया अपने आदर्श के बारे में बात करते हुए बता चुकी है कि वे हमेशा से अपना आदर्श लता मंगेशकर को मानती रहीं है. 5. श्रेया ने केवल हिंदी ही नहीं तमिल, तेलगु, मलयालम, कन्नड़, गुजराती, मराठी, और भोजपुरी भाषाओं में भी गीत गाये है. 6. श्रेया ने कभी भी एक्टिंग में कोई रूचि नहीं दिखाई, वे शुरू से ही सिंगर बनना चाहती थी. आज श्रेया जिस मुकाम पर है वो किसी को बताने कि जरूरत नहीं है. 'सुरों की मल्लिका' श्रेया आज मना रही है अपना 34वां जन्मदिन