Birthday Special: एक रेशमी एहसास का नाम है 'गुलज़ार

अपने शब्दों की जादूगरी से दुनिया को मत्रमुग्ध करने वाले गुलजार साहब का आज 82th बर्थडे है. उनका जन्म आज ही के दिन 18 अगस्त 1934 में झेलम जिले के दीना गाँव में हुआ था, जो कि अब पाकिस्तान में है. गुलज़ार साहब का असली नाम संपूर्ण सिंह कालरा है. फिल्मों में आने से पहले वे गैराज मैकेनिक का काम किया करते थे.

गुलज़ार साहब कम उम्र में ही लिखने लगे थे लेकिन उनके पिता को ये पसंद नहीं था. लेकिन कहते है ना कि अपनी मेहनत के दम पर कुछ भी हासिल किया जा सकता है. उन्होंने लिखना जारी रखा और एक दिन वे अपनी लेखनी के दम पर बॉलीवुड के सबसे बड़ा नाम बन गए. उनकी काबिलियत का पता इसी से चलता है कि उनको 20 बार फिल्मफेयर तो 5 राष्ट्रीय पुरुस्कार मिल चूका है. इतना ही नहीं 2010 में उन्हें दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवार्ड ग्रैमी अवार्ड से भी नवाज़ा गया है. उन्हें 2013 में दादा साहेब फाल्के और पद्म भूषण से भी नवाज़ा जा चूका है.

उनके जन्मदिन के मौके पर आइये जानते है गुलज़ार साहब से जुडी हुई कुछ खास बातें-

-गुलज़ार साहब को आज तक किसी ने रंगीन कपड़ों में नहीं देखा है, वे अपने कॉलेज के दिनों से सफ़ेद कपड़े पहन रहे है.

-वे हमेशा उर्दू में ही लिखना पसंद करते है, शायद इसलिए उनकी भाषा में हमें उर्दू के कई शब्द देखने को मिलते है.

-गुलजार साहब को टेनिस खेलना बहुत पसंद है और उनके दिन की शुरुआत टेनिस खेलने से ही होती है.

-उन्होंने अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत बिमल रॉय के साथ असिस्टेंट के रूप में की थी, गीतकार के रूप में उन्होंने एस. डी. बर्मन की फिल्म 'बंदिनी' से शुरुआत की थी, उनका पहला गाना 'मोरा गोरा अंग..' था.

-हालाँकि बतौर डायरेक्टर गुलज़ार की पहली फिल्म 'मेरे अपने' 1971 थी, जो कि बनगली की हिट फिल्म 'अपनाजन' की रीमेक थी.

-वैसे तो गुलज़ार साहब ने कई बेहतरीन फ़िल्में डायरेक्ट की है लेकिन उनकी फिल्म 'हू तू तू' के फ्लॉप होने के बाद उन्होंने फ़िल्में बनानी लगभग बंद कर दी हालाँकि वे हमेशा लिखते जरूर रहे है.

अपनी लेखनी से गीत, ग़ज़ल, नज़्म, कहानी और संवाद लेखन जैसी कई विधाओं को चरम सीमाओं तक पहुंचाने वाले गुलज़ार साहब को न्यूज़ ट्रैक की टीम जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं देती है.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

'फेमिना' मैगजीन के कवर पर हॉट और सेक्सी नजर आई दीपिका पादुकोण

 

बिपाशा ने करन को इतनी बड़ी फिल्म साइन करने के लिए क्यों कहा ना?

बरेली की बर्फी: छोटे शहर बरेली की इस बर्फी को खाना ना भूले!

 

Related News