एक बिटक्वाइन का भाव 13 लाख रुपए

नई दिल्ली: वर्चुअल करेंसी बिटक्वाइन में तूफानी तेजी जारी है. बिटक्वाइन प्राइस इंडेक्स के अनुसार, इसकी एक यूनिट की कीमत 20 हजार डॉलर (करीब 13 लाख रुपए) के पार पहुंच गई है. एक दिसंबर से अब तक बिटक्वाइन की कीमतों में करीब 10,000 डॉलर का उछाल आ चुका है.

आपको बता दे कि बिटक्वाइन एक ऐसी करेंसी है, जिसे दुनिया की सबसे महंगी करेंसी माना जाता है. हाल में वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा था कि  बिटक्वाइन को मान्यता देने का कोई इरादा नहीं है. वहीं, RBI ने भी बिटक्वाइन के जोखिम को लेकर चेतावनी जारी की है.

वही इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 5 लाख लोगों को टैक्स नोटिस भेजने जा रहा है. आपको बता दे कि 2008 के वित्तीय संकट की भविष्यवाणी करने वाले दुनिया के टॉप दार्शनिकों में से एक नसीम निकोलस तालेब ने कहा बिटकॉइन की रफ्तार कमजोर होने के कोई संकेत नहीं हैं. बिटकॉइन के स्वाभाविक सेलर्स की संख्या सीमित है. पूरा कॉन्सेप्ट कॉनकेव सप्लाईपर आधारित है. समय के साथ प्रड्यूसर की संख्या कम होती जाती है.

रिपल में तीन दिन में 140 फीसदी की वृद्धि

देश के निवेशकों के बिटकॉइन में करोड़ों फंसे

डॉलर और पाउंड्स से भी आगे निकली यह करंसी

 

 

 

Related News