झींगुर से लेकर बरैया तक खाते हैं यहाँ पर लोग

दुनिया में लोग खाने का शौक सबसे ज्यादा रखते हैं. दुनियाभर में लोग तरह-तरह की चीज़ो को खाते हैं सभी को खाने-पीने का शौक होता हैं. ऐसे में दुनिया के हर देश में अलग-अलग तरह की डिशेश खाई जाती हैं जिनके नाम सुनकर ही कोई हैरान रह जाए . जी हाँ आज हम आपको दुनिया में खाई जाने वाली विभिन्न तरह की डिश के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानकार आप हैरान रह जाएंगे. कई ऐसे देश हैं जहाँ पर लोग कीड़े और मकोड़े भी खाते हैं और उन्हें खाते वक्त वो जरा भी नहीं हिचकिचाते हैं. आइए हम आपको बताते हैं कहाँ पर क्या खाया जाता हैं.

1. मकड़ी - Combodia में भुनी हुई मकड़ी को लोग बहुत ही चाव के साथ खाते हैं ये वहां की एक सबसे प्रसिद्ध डिश है.

2. सिल्कवर्म - साउथ कोरिया के लोग सिल्कवर्म को स्नैक के तौर पर खाते हैं ये वहां पर सभी के पसंद की डिश हैं.

3. बिच्छु - China और Thailand में लोग बहुत ही चाव से डीप-फ़्राईड बिच्छु खाते हैं. यहाँ की सड़को पर आपको आराम से डीप-फ़्राईड बिच्छु खाने को मिल जाएंगे.

4. Mealworms - मालवोर्म्स देखने में बहुत ही अजीब लगते हैं लेकिन ये Netherlands का मूल भोजन है।

5. झींगुर - Thailand की सड़कों डीप-फ़्राईड झींगुर मिलते हैं जिन पर लोग मसाला डालकर बहुत ही चाव से खाते हैं.

6. बरैया - यह एक प्रकार की मक्खी हैं जिसे जापान के बच्चे बहुत ज्यादा खाते हैं.

खुले में संडास के अलावा ये हैं भारतीयों की विशेषताएं

कमरा ना मिलने की जुगाड़ में नहीं भुलाया जा सकता पहला प्यार

इस शार्क का मीट ले सकता है आपकी जान

Related News