अमित शाह ने किया ऐलान, पर्रिकर ही रहेंगे गोवा के मुख्यमंत्री

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अमित शाह ने रविवार को कहा कि मनोहर पर्रिकर गोवा के मुख्यमंत्री के रूप में बने रहेंगे लेकिन जल्द ही मंत्रियों की परिषद में बदलाव किए जाएंगे. शाह ने ट्विटर पर कहा कि दिल्ली में अस्पताल में इलाज करने वाले पर्रिकर के साथ जारी रखने का फैसला बीजेपी की "कोर टीम" के साथ चर्चा के बाद किया गया है. 

फ्लिपकार्ट के 'बिग बिलियन डेज' सेल की तारीख बताओ और स्पेशल ऑफर्स का लाभ पाओ

हालांकि उन्होने कहा कि बैठक में ये फैसला भी लिया गया है कि गोवा के मंत्रीमंडल और विभागों में जल्द ही जरुरी बदलाव किए जाएंगे. अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपनी अगली बैठक में फैसला करेगी की किस विभाग में क्या बदलाव किया जाएगा. हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि कोई भी बदलाव जनता के फायदे के उद्देश्य से ही किया जाएगा. 

आरबीआई की नई गाइडलाइन, अब दो टुकड़ों वाला नोट भी चलेगा

इससे पहले शनिवार को कांग्रेस पार्टी ने उनपर आरोप भी लगाया था कि पर्रिकर अस्पताल के कमरे में लोगों को बुला बुला कर धमका रहे हैं, साथ ही पार्टी ने मनोहर पर्रिकर की मेडिकल बुलेटिन जारी करने की भी मांग की थी. आपको बता दें कि मनोहर पर्रिकर पिछले कुछ महीनों में गोवा, मुंबई और न्यूयॉर्क में अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद अब न्यू ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में उन्नत अग्नाशयी कैंसर के लिए इलाज करा रहे हैं. 

खबरें और भी:-​

अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र के महासचिव अक्टूबर में आएंगे भारत

हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से ताजिये में आग, 50 लोग झुलसे

स्पेस से आ रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी को कॉल

Related News