मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में सीटों शेयरिंग और गठबंधन को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिवसेना के बीच सहमति बनती नज़र आ रही है. सूत्रों के अनुसार, शिवसेना राज्य की 288 विधानसभा सीटों में से 120-125 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए सहमत हो गई लगती है. हालांकि इसका आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया गया है. शिवसेना अब तक भाजपा के समक्ष चुनाव पूर्व गठबंधन को लेकर 50-50 फॉर्मूले की शर्त रख रही थी. भाजपा पर दबाव डालने के लिए उसने सभी 288 विधानसभा क्षेत्र में इच्‍छुक प्रत्याशियों के इंटरव्‍यू भी आरंभ कर दिए थे. शिवसेना ने महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की नागपुर सीट पर भी शिवसेना के इच्छुक प्रत्याशियों का भी इंटरव्यू लेना शुरू कर दिया था. भाजपा भी सभी 288 सभी सीट के लिए प्रत्याशियों के चयन में लग गई थी. हालांकि तनातनी के बाद शिवसेना और भाजपा के मध्य गठबंधन को लेकर बात बन गई है. नये फॉर्मूले के हिसाब से शिवसेना के कोटे में 120-125 सीटें के आने की संभावना जताई जा रही है. भाजपा 155-165 सीटों पर उम्मीदवार उतार सकती है. बाकी बची हुई सीटों पर एनडीए के छोटे सहयोगी दलों को दिए जाने के फॉर्मूले पर मंगलवार को अंतिम मुहर लग सकती है. ममता बनर्जी की ललकार, कहा- बंगाल तो क्या, देश के किसी हिस्से में लागु नहीं होगा NRC बंगाल में NRC पर घमासान, अगले हफ्ते आमने-सामने होंगे अमित शाह और ममता गिरिराज सिंह बोले -बाढ़ पीड़ितों को देखकर आत्महत्या करने का मन होता है, JDU ने कहा- रोका किसने ?