भाजपा ने कहा : 'सलमान की जमानत रद्द हो'

मुंबई : 1993 के मुंबई बम धमाकों के आरोपी याकूब मेनन के बचाव में ट्वीट करने की वजह से बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता सलमान खान को दसो दिशाओ से कड़ी आलोचनाओं और विरोध का सामना करना पड़ रहा है. सलमान के ट्वीट का विरोध करते हुए भाजपा ने हिट एंड रन केस में सलमान खान की जमानत रद्द करने की मांग की है. सलमान खान के ट्वीट के विरोध में भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष आशीष शेलार ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी़ विद्यासागर राव से भेंट कर उन्हें एक पत्र सौपा. अपने पत्र में उन्होंने सलमान खान की जमानत रद्द करने की मांग की है. शेलार ने कहा, मैंने राज्यपाल को एक पत्र सौंपकर आग्रह किया कि एक आरोपी का सहयोग करने के लिए दोषी सलमान खान की जमानत को रद्द किया जाए. 

भाजपा के इकाई अध्यक्ष शेलार ने एक ट्वीट में कहा, सलमान खान को मुंबई बम धामको के आरोपी याकूब मेनन के बचाव में देखना सच में निराशाजनक है. अपराध का सहयोग करने के आरोप में सलमान की जमानत खारिज कर देना चाहिए. अभिनेता सलमान खान को 'हिट एंड रन केस' में 5 साल की सजा सुनाई गयी थी. इसके बाद बम्बई हाई कोर्ट ने सलमान को जमानत दे दी थी. हालांकि अपने ट्वीट पर सलमान खान ने 14 घंटे बाद माफ़ी मांग ली थी. उन्होंने कहा 'मेरे पिता ने मुझे फ़ोन करके सलाह दी थी कि मुझे अपने ट्वीट्स वापिस ले लेने चाहिए क्यूं कि यह गलत सन्देश दे सकते है. मेरे ट्वीट्स लोगो के बीच ग़लतफ़हमी पैदा कर सकते है. सलमान खान के ट्वीट्स पर पिता सलीम खान ने भी एक ट्वीट कर सफाई दी थी.  

Related News