गुजरात और हिमाचल के लिए बीजेपी ने पर्यवेक्षक नियुक्त किए

नई दिल्ली : गुजरात और हिमाचल प्रदेश में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद इन दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री चयन के लिए भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक हुई , जिसमें दोनों राज्यों में मुख्यमंत्री चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए.

इस बारे में केंद्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने बताया कि पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और बीजेपी की महासचिव सरोज पांडेय गुजरात में मुख्यमंत्री के चयन के लिए पार्टी के पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं.जबकि चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि मौजूदा मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ही राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी का चेहरा हैं.

इसी तरह हिमाचल प्रदेश के लिए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और नरेंद्र सिंह तोमर को पार्टी का पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.हिमाचल प्रदेश में पार्टी के सीएम उम्मीदवार प्रेम कुमार धूमल के चुनाव हार जाने से बीजेपी को यहां सीएम चुनने के लिए कवायद करनी पड़ रही है.कयास लगाए जा रहे हैं कि जेपी नड्डा को भी हिमाचल का सीएम बनाया जा सकता है.हिमाचल में बीजेपी के राज्य इकाई के अध्यक्ष को भी हार का मुंह देखना पड़ा है.

यह भी देखें

गुजरात और हिमाचल में चला मोदी मैजिक

परफॉर्म करो देश रिफॉर्म हो रहा है- पीएम मोदी

 

Related News