सारण लोकसभा सीट: भाजपा के राजीव प्रताप रूडी ने खिलाया कमल, राजद के चन्द्रिका राय हारे

पटना: सारण लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राजीव प्रताप रूडी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के चंद्रिका राय को 138429 मतों से मात दी है. राजीव प्रताप रूडी को 499342 और चंद्रिका राय को 360913 वोट हासिल हुए हैं. लोकनायक जय प्रकाश नारायण की जन्मभूमि सारण संसदीय सीट बिहार की सबसे हाई प्रोफाइल सीट मानी जाती है. 

2008 के परिसीमन से पहले इसका नाम छपरा हुआ करता था. छपरा शहर सारण जिले का मुख्यालय भी है. ये सीट राजपूतों और यादव समुदाय का किला माना जाता है. इस लोकसभा सीट पर 6 मई को पांचवे चरण में मतदान हुआ था. इस लोकसभा सीट पर चुनाव आयोग के अनुसार 1661922 पंजीकृत मतदाता हैं, जिसमें से 938974 ने वोट डाला. सीट पर कुल 56.50 प्रतिशत वोटिंग हुई.

सारण में मुख्य मुकाबला भाजपा राजीव प्रताप रूडी और राजद के चंद्रिका राय के बीच माना था. इसके साथ ही बसपा ने श्योजी राम, युवा क्रांतिकारी पार्टी ने इश्ति‍याक अहमद, भारतीय इंसान पार्टी ने जुनैद खान, बिहार लोकनिर्माण दल ने धरमवीर कुमार, पूर्वांचल महापंचायत ने भीष्म कुमार रे तथा वंचित समाज पार्टी ने राज किशोर प्रसाद को चुनावी संग्राम में उतारा था, किन्तु भाजपा के उम्मीदवार ने बाजी मरते हुए जीत दर्ज की.

आडवाणी और जोशी से मिलने पहुंचे मोदी-शाह, नाश्ते के साथ उठाया जलेबी का लुत्फ़

शॉटगन को रविशंकर प्रसाद ने कराया खामोश, फिर महावीर मंदिर में जाकर बांटी मिठाइयां

भारत में हुए लोकसभा चुनाव दुनिया भर के लोगों के लिए प्रेरणा - अमेरिका

 

Related News